Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान ने सुलगाई सीमा, आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश, सेना ने किया नाकाम, जवान घायल

pakistan Major Infiltration bid foiled by Indian Army भारतीय सेना ने सोमवार को माछिल सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से की गई बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 01:29 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 03:13 PM (IST)
पाकिस्‍तान ने सुलगाई सीमा, आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश, सेना ने किया नाकाम, जवान घायल
पाकिस्‍तान ने सुलगाई सीमा, आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश, सेना ने किया नाकाम, जवान घायल

जम्‍मू, एएएनआई। Pakistan Major Infiltration bid foiled by Indian Army केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद-370 को निरस्त करने से पाकिस्‍तान में खलबली मची है। पाकिस्‍तान की संसद में इस मसले पर संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं पहुंचे जिसे लेकर विपक्षी सदस्‍यों ने जमकर बवाल काटा। पाकिस्‍तानी सेना में भी भारत सरकार के कदम को लेकर बौखलाहट है। पाकिस्‍तानी फौज ने मंगलवार को एकबार फ‍िर जम्‍मू-कश्‍मीर के माछिल सेक्‍टर में घुसपैठ कराने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पाकिस्‍तानी सेना की ओर से यह नापाक हरकत मंगलवार को तड़के 2:30 बजे की गई। बताया जाता है कि पांच से छह पाकिस्‍तानी आतंकी भारतीय इलाके (Macchal Sector of J&K) में 500 मीटर भीतर तक घुस गए थे लेकिन भारतीय जवानों की मुस्‍तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों ओर से हुई भारी फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है।  

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) दस्ते ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के केरन (कुपवाड़ा) सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय सैन्य चौकी पर हमले का प्रयास किया, जिसे सेना ने नाकाम करते हुए सात बैट हमलावर मार गिराए। भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तानी फौज को एलओसी पर मारे गए बैट जवानों/आतंकियों के शवों को ले जाने का प्रस्ताव भेजा लेकिन हर बार की तरह पाकिस्‍तानी सेना ने भारत द्वारा किसी भी पाकिस्तानी बैट हमलावर को मारे जाने का खंडन किया। 

सूत्रों की मानें तो पाकिस्‍तानी सेना सीमा पर फायरिंग की आड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की फिराक में है। खुफ‍िया इनपुट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammad) के करीब 15 आतंकी घुसपैठ की ताक में हैं।  इसीलिए वह सीमा पर रुक रुक कर फायरिंग कर रहा है। सूत्रों की मानें तो मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर (Ibrahim Azhar) पीओके में घुसपैठ कराने साजिश में शामिल है। मौजूदा वक्‍त में इब्राहिम अजहर ही पीओके में जैश-ए-मोहम्‍मद को संचालित कर रहा है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.