Move to Jagran APP

वायुसेना में कल शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, ऊंचाई वाले इलाकों में किया जाएगा तैनात

भारतीय वायुसेना सोमवार को देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकाप्टर कई मिसाइलें दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।

By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghPublished: Sun, 02 Oct 2022 06:54 PM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 07:11 PM (IST)
वायुसेना में कल शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, ऊंचाई वाले इलाकों में किया जाएगा तैनात
भारतीय वायुसेना ने एलसीएच को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय वायुसेना सोमवार को देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर (एलसीएच) को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल करेगी। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकाप्टर कई मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है। एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है।

loksabha election banner

किया जा चुका है परीक्षण 

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस हेलीकाप्टर को जोधपुर स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5.8 टन वजन के और दो इंजन वाले इस हेलीकाप्टर से पहले ही कई हथियारों के इस्तेमाल का परीक्षण किया जा चुका है।

10 वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे हेलीकाप्टर

गौरतलब है कि इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक में, स्वदेश विकसित 15 एलसीएच को 3,887 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 10 हेलीकाप्टर वायुसेना के लिए और पांच थल सेना के लिए होंगे।

95 एलसीएच हासिल करने की योजना

एलसीएच 'एडवांस लाइट हेलीकाप्टर' ध्रुव से समानता रखता है। इसमें कई में 'स्टील्थ' (रडार से बचने की) विशेषता, बख्तर सुरक्षा प्रणाली, रात को हमला करने और आपात स्थिति में सुरक्षित उतरने की क्षमता है। वायुसेना निकट भविष्य में और एलसीएच हेलीकाप्टर हासिल करेगी। सेना की भी पर्वतीय क्षेत्र में युद्धक भूमिका के लिए 95 एलसीएच हासिल करने की योजना है। 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों और सचिवों को दी सलाह, NSCS और NSA के सूचनाओं की अनदेखी ना करें

यह भी पढ़ें- CBI on Social Media: सीबीआई ने इंटरपोल महासभा से पहले ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दर्ज की अपनी पहली मौजूदगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.