Move to Jagran APP

भारत ने जलवायु न्याय के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को जाहिर कर दुनिया को दिखाई राह, एक्सपर्ट व्यू

भारत ने दीर्घकालिक कम उत्सर्जन विकास की रणनीति पेश कर एक ओर जहां आर्थिक महाशक्तियों को उनकी जिम्मेदारियों का भान कराया है वहीं विकासशील देशों को भी संदेश दिया है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ अमीर देशों पर दोष मढ़ने के फैशन से बाहर आना होगा।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay PokhriyalPublished: Wed, 23 Nov 2022 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 04:41 PM (IST)
जलवायु न्याय के क्षेत्र में नेतृत्व करेगा भारत

डा. हरवीन कौर। मिस्र में सीओपी-27 के दौरान अमीर देश धरती से अधिक अपने फायदे के लिए अंतिम समझौते को तोड़ने-मरोड़ने में व्यस्त थे। इस बीच भारत ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में अपनी दीर्घकालिक कम उत्सर्जन विकास रणनीति पेश कर साहसिक कदम उठाया है। अपनी विकास की तीव्र आकांक्षाओं के बीच भारत ने जलवायु न्याय के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों और भावी प्रतिबद्धताओं को जाहिर कर दुनिया को एक राह दिखाई है।

loksabha election banner

दीर्घकालिक कम उत्सर्जन विकास रणनीति के जरिये भारत ने विश्व समुदाय को बताया है कि कैसे हमने पिछले छह साल में नवकरणीय ऊर्जा संसाधनों का अनुपात बढ़ाया है। भारत में कुल स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को छोड़कर 100 गीगावाट के महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर चुकी है। भारत आज स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर, सौर ऊर्जा के मामले में पांचवें और पवन ऊर्जा में चौथे स्थान पर है। इसके लिए भारत ने सौर ऊर्जा गठबंधन समेत हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है। ग्लासगो में दिए गए पंचामृत मंत्र की राह पर चलते हुए भारत ने 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को अधिकतम करने और पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक एथनाल सम्मिश्रण को मंजूरी दी है।

सीओपी-27 के दौरान भारत ने अंतिम समझौते में जीवाश्म ईंधन के उपयोग को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के बजाय कम करने के प्रविधान को लागू कराया है। यह भारत ही नहीं, दुनिया के हर उस देश के लिए वरदान बनेगा, जिनके लिए यह विकास की सदी है। भारत ने सीओपी-27 में बताया है कि ग्रीन बिल्डिंग जैसे नवाचार हमारे शहरी नियोजन को मजबूत कर रहे हैं। देश 2030 तक वन वृक्षों के आवरण द्वारा 2.5 से तीन अरब टन अतिरिक्त कार्बन अवशोषण की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर लेगा। इसी कड़ी में भारत ने लाइफ (लाइफ फार एनवायरनमेंट) मिशन शुरू किया है।

भारत ने साबित कर दिया है कि धरती को बचाने का कोई भी प्रयास भारत द्वारा प्रदान की गई पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से ही साकार होगा। बहरहाल भारत ने दीर्घकालिक कम उत्सर्जन विकास की रणनीति पेश कर एक ओर जहां आर्थिक महाशक्तियों को उनकी जिम्मेदारियों का भान कराया है, वहीं विकासशील देशों को भी संदेश दिया है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ अमीर देशों पर दोष मढ़ने के फैशन से बाहर आना होगा।

[पर्यावरण विशेषज्ञ]


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.