बाघों के संरक्षण में भारत अब पूरी दुनिया को दिखाएगा राह, टाइगर रेंज में शामिल देशों से होगी शुरुआत

बाघों के लगभग सिमट चुके कुनबे को पचास साल पहले बचाने की देश ने जो मुहिम शुरु की है उससे न सिर्फ बाघों की आबादी को एक नई ऊंचाई मिली है बल्कि देश आज दुनिया भर में बाघों के संरक्षण की मुहिम का नेतृत्व करने को तैयार है। फाइल फोटो।