Move to Jagran APP

मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने जारी किया डाटा; देखिए राज्यवार आंकड़ें

सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि मार्च 2023 में श्रम बाजार में गिरावट से बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई है। इसका असर श्रम बल भागीदारी दर पर भी पड़ा है और यह 39.9 प्रतिशत से घटकर 39.8 प्रतिशत रही है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaSat, 01 Apr 2023 09:45 PM (IST)
मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने जारी किया डाटा; देखिए राज्यवार आंकड़ें
मार्च में तीन माह के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने जारी किया डाटा

मुंबई, पीटीआई। मार्च में देश में बेरोजगारी दर तीन माह के उच्च स्तर 7.8 प्रतिशत पर रही है। सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकोनमी (CMIE) के डाटा के अनुसार, दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.30 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जो जनवरी और फरवरी में गिरकर क्रमश: 7.14 व 7.45 प्रतिशत पर आ गई थी।

सीएमआइई के अनुसार, पिछले महीने शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.5 प्रतिशत रही थी।

सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि मार्च 2023 में श्रम बाजार में गिरावट से बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई है। इसका असर श्रम बल भागीदारी दर पर भी पड़ा है और यह 39.9 प्रतिशत से घटकर 39.8 प्रतिशत रही है। इससे रोजगार दर फरवरी की 36.9 प्रतिशत से घटकर मार्च में 36.7 प्रतिशत रही है और कुल रोजगार की संख्या 40.99 करोड़ से घटकर 40.76 करोड़ रही है।

इन क्षेत्रों में रोजगार में आई कमी

सीआइईएल एचआर सर्विसेज के निदेशक और सीईओ आदित्य मिश्रा का कहना है कि अक्टूबर-जनवरी के त्योहारी सीजन में तेजी के बाद खुदरा, सप्लाई चेन, लाजिस्टिक्स, वित्तीय सेवाएं और ई-कामर्स में रोजगार में कमी आई है।

सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्य

सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाले राज्यों में हरियाणा शीर्ष पर रहा है। यहां मार्च में बेरोजगारी दर 26.8 प्रतिशत रही है। इसके बाद बेरोजगारी के मामले में राजस्थान (26.4 प्रतिशत), जम्मू-कश्मीर (23.1 प्रतिशत), सिक्किम (20.7 प्रतिशत), बिहार (17.6 प्रतिशत) और झारखंड (17.5 प्रतिशत) का स्थान है।

सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्य

सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ शीर्ष पर रहे हैं। इन दोनों राज्यों में पिछले माह बेरोजगारी दर 0.8 प्रतिशत रही है। इसके बाद पुडुचेरी (1.5 प्रतिशत), गुजरात (1.8 प्रतिशत), कर्नाटक (2.3 प्रतिशत) और मेघालय व ओडिशा (2.6 प्रतिशत) का स्थान है।