मार्च में तीन महीने के उच्च स्तर पर रही बेरोजगारी दर, CMIE ने जारी किया डाटा; देखिए राज्यवार आंकड़ें
सीएमआइई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि मार्च 2023 में श्रम बाजार में गिरावट से बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई है। इसका असर श्रम बल भागीदारी दर पर भी पड़ा है और यह 39.9 प्रतिशत से घटकर 39.8 प्रतिशत रही है।