Move to Jagran APP

बीते 24 घंटों में देश में आए 41195 कोरोना के मामले, जानें- कहां सबसे अधिक बढ़े एक्टिव केस

देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामले भी बढ़े हैं। इस दौरान केरल और महाराष्‍ट्र में ही एक्टिव केस सबसे अधिक बढ़े भी हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 12 Aug 2021 11:19 AM (IST)Updated: Thu, 12 Aug 2021 11:26 AM (IST)
देश में फिर बढ़ गए कोरोना के मामले

नई दिल्‍ली (एएनआई)। देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में 41195 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव मामले भी बढ़कर 387987 हो गए हैं, जो बुधवार को 3,86,351 थे। बता दें कि मंगलवार को देश में 38,353 नए मामले सामने आए थे। देश में कोरोना की ताजा  रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.45 फीसद पर है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना के एक्टिव मामलों जो बदलाव देखने को मिला है उसके अनुसार आंध्र प्रदेश में 465, असम में 226, महाराष्‍ट्र में 1547, मणिपुर 127, मिजोरम में 438 एक्टिव मामले कम हुए हैं। वहीं ओडिशा में 144, कर्नाटक में 175, केरल 3973, हिमाचल प्रदेश 238 एक्टिव केस बढ़े हैं।

loksabha election banner

पिछले दिन के मुकाबले आज ठीक होने वाले और डिस्‍चार्ज मरीजों की संख्‍या की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 2316 मरीज, असम में 1098 मरीज, कर्नाटक में 1618 मरीज, केरल में 19411 मरीज, महाराष्‍ट्र में 6944 मरीज, मिजोरम में 1012 मरीज, तमिलनाडु में 1917 मरीज, पश्चिम बंगाल में 746 मरीज, मणिपुर में 723 मरीज, ओडिशा में 869 अधिक मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो पिछले दिन के मुकाबले आज केरल में 116 मौत, महाराष्‍ट्र में 163 मौत, ओडिशा में 65 मौत अधिक हुई हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वैक्‍सीन की कुल 52,36,71,019 खुराक दे दी गई हैं। इनमें 40,69,80,329 पहली और 11,66,90,690 दूसरी खुराक दी गई हैं। वैक्‍सीनेशन के मामले में उत्‍तर प्रदेश सबसे आगे हैं। यहां पर अब तक वैक्‍सीन की कुल 5,55,23,603 खुराक अब तक दी जा चुकी हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नंबर है जहां पर वैक्‍सीन की 4,77,48,246 खुराक दी जा चुकी हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां 3,79,82,413 और चौथे नंबर पर मध्‍य प्रदेश 3,61,69,646, पांचवें नंबर पर राजस्‍थान है जहां पर वैक्‍सीन की कुल 3,59,75,299 खुराक दी जा चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.