Move to Jagran APP

जानें एशिया में कौन से कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश और कहांं आते हैं भारत-पाकिस्‍तान

एशिया में कोरोना से पीडि़त टॉप-10 देशों में भारत चौथे नंबर पर और पाकिस्‍तान छठे नंबर पर है। वहीं इस लिस्‍ट में दक्षिण एशिया के तीन देश शामिल हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 03:20 PM (IST)Updated: Sat, 16 May 2020 08:50 AM (IST)
जानें एशिया में कौन से कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश और कहांं आते हैं भारत-पाकिस्‍तान

नई दिल्‍ली। कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पूरी दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। प्रभावी दवाई न होने की वजह से भी इसके मरीजों की संख्‍या में लगातार बढ़ातरी देखने को मिल रही है। भारत और पाकिस्‍ताना भी इसके कहर से बचे हुए नहीं हैं। एशिया में ये दोनों देश कोरोना प्रभावित टॉप-10 में शामिल हैं। अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के 4542388 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं। वहां पर इससे प्रभावित लोगों की सख्‍या 1457593 तक जा पहुंची है। अमेरिका केवल इससे संक्रमितों की संख्‍या के मामले में ही नंबर पर एक पर नहीं है बल्कि इससे हुई मौतों के मामले में भी नंबर वन पर है। यहां पर अब तक इसकी वजह से 303651 मरीजों की जान जा चुकी है।

loksabha election banner

पूरी दुनिया में यदि अलग-अलग महाद्वीपों की बात करें तो एश्यिा में ही करीब 744366 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और 300371 एक्टिव मामले हैं। यहां पर अब तक 23715 मरीजों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 420280 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं यूरोप में इसके अब तक 1730174 मामले सामने आ चुके हैं और 159224 मरीजों की जान जा चुकी है। अफ्रीका में इसकी वजह से 2579 मौतें हो चुकी हैं जबकि अब तक 77030 मामले यहां सामने आए हैं। उत्‍तरी अमेरिका में 1603816 मामले सामने आए हैं जबकि 97945 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं दक्षिण अमेरिका में इसकी वजह से संक्रमित हुए लोगों की संख्‍या 377660 तक जा पहुंची है और 20054 मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। आस्‍ट्रेलिया महाद्वीप पर 8621 मामले सामने आए हैं और 119 मरीजों की मौत इससे हो चुकी है।

एशिया में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब बने हुए हैं। इसकी वजह एक ये भी है क्‍योंकि इस महाद्वीप के ज्‍यादातर देश विकासशील देशों की श्रेणी में आते हैं। यहां पर विकसित देशों के मुकाबले न तो आधुनिक तकनीक ही हैं और न ही अन्‍य सुविधाएं। कई देशों में तो मूल भूत सुविधाओं का भी अभाव साफतौर पर दिखाई देता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के शरणार्थियों में एशियाई नागरिकों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है।

कोरोना प्रभावित एशिया के टॉप-10 देशों की बात करें तो इसमें सबसे पहले नंबर पर तुर्की शामिल है जहां पर कोरोना के अब तक 144749 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर ईरान (114533 मामले), तीसरे नंबर पर चीन (82933 मामले), चौथे नंबर पर भारत (82103 मामले), पांचवें नंबर पर सऊदी अरब (46869 मामले), छठे नंबर पर पाकिस्‍तान (37218 मामले), सातवें नंबर पर कतर (28272 मामले), आठवें नंबर पर सिंगापुर (26891 मामले), नौवें नंबर पर यूएई (21084 मामले) और दसवें नंबर पर बांग्‍लादेश (20065 मामले) का नाम शामिल है।

इन आंकड़ों में एक और खास बात दिखाई देती है। कोरोना प्रभावित टॉप 10 एशियाई देशों की सूची में तीन नाम दक्षिण एशियाई देशों के हैं। इसमें भारत के अलावा पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश शामिल है। एशियाई देशों में यदि इस्‍लामिक देशों की बात करें तो इसमें जहां पाकिस्‍तान का नंबर चौथा है वहीं पूरी दुनिया में कोरोना प्रभावित इस्‍लामिक देशों की सूची में भी पाकिस्‍तान चौथे नंबर पर शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.