'रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा रक्षा निर्यात', राजनाथ बोले- 2022-23 में 15,920 करोड़ का सैन्य साजोसामान किया निर्यात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15920 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में हमारा रक्षा निर्यात तेजी से बढ़ता रहेगा।