Move to Jagran APP

India Coronavirus News: देश में कोरोना के कुल मामले 87 लाख के पार, लगातार घट रहे एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 44 हजार 878 मामले सामने आए हैं और 547 लोगों की मौत हो गई। यहां चार लाख 84 हजार एक्टिव केस है। अब तक 81 लाख 15 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं।

By TaniskEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 10:19 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 10:19 AM (IST)
India Coronavirus News: देश में कोरोना के कुल मामले 87 लाख के पार, लगातार घट रहे एक्टिव केस
भारत में कोरोना कुल मामले 87 लाख के पार। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के 44 हजार 878 मामले सामने आए हैं और 547 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 87 लाख 28 हजार 795 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या एक लाख 28 हजार 668 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय  के अनुसार देश में चार लाख 84 हजार 547 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में इसमें 4,747 मामलों की कमी आई है।

loksabha election banner

कोरोना से अब तक 81 लाख 15 हजार 580 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हजार 979 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर 1.47 फीसद हो गई है। रिकवरी रेट 92.97 फीसद हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)  के अनुसार गुरुवार को 11 लाख 39 हजार 230 सैंपल टेस्ट हुए। कुल अब तक 12 करोड़ 31 लाख ज्यादा सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली हुई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले हुए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली हुई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले हुए थे। 

दिल्ली में जानलेवा साबित होने लगा कोरोना

दिल्ली में कोरोना बेहद जानलेवा साबित होने लगा है। यहां गुरुवार को कोरोना के 7053 नए मामले आए। वहीं 6462 मरीज ठीक हुए। चिंता का विषय यह है कि 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में एक दिन में सौ से अधिक मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

महाराष्ट्र में सुधर रहे हालात

धीरे-धीरे ही सही कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में हालात सुधरते दिख रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 4,496 नए मामले सामने आए। वहीं 7,809 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इससे कुल संक्रमितों की संख्या जहां 17,36,329 हो गई, वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,05,064 हो गया है। इस दौरान 122 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 45,682 हो गया है। राज्य में फिलहाल 85,583 सक्रिय मामले हैं।

केरल में पांच हजार से अधिक मामले

केरल में गुरुवार को 5,537 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,08,838 हो गई है। वहीं 6,119 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 4,28,529 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि फिलहाल 77,818 मामले सक्रिय हैं। इस दौरान 25 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,796 हो गई है।

यह भी देखें: पिछले 24 घंटे में आए 44,878 नए केस, कुल कोरोना के मामले 87 लाख के पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.