Move to Jagran APP

Coronavirus Updates: देश में गुरुवार को आए 90 हजार से अधिक मामले, महाराष्ट्र में मिले सबसे अधिक संक्रमित; जानें अन्य राज्यों का हाल

भारत में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। दिल्ली में आज 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे है लेकिन राज्य में फिलहाल लाकडाउन पर विचार नहीं किया जा रहा। आज राज्य में 36 हजार से ज्यादा केस मिले।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 06 Jan 2022 03:46 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jan 2022 04:17 AM (IST)
देश में गुरुवार को आए 90 हजार से अधिक मामले (फोटो-एएनआइ)

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भारत में कुल 90,928 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा नए साल के शुरुआती 6 दिनों में ही करीब चार गुना तक बढ़त का संकेत दे रहा है। ये मामले सबसे अधिक देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 495 मामले सामने आए। देश में नए वैरिएंट के कुल मामले 2,630 हो गए हैं।

loksabha election banner

राज्यों का हाल- 

महाराष्ट्र में आज 36 हजार से ज्यादा और दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा नए मामले मिले। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज एक दिन में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 90 हजार 928 मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 58 हजार 097 मामले सामने आए थे। देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या चार लाख 82 हजार 876 हो गई है। कुल अब तक तीन करोड़ 51 लाख नौ हजार 286 मामले सामने आ गए हैं।

यहां पढ़ें कोरोना महामारी से जुड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट

महाराष्ट्र में 36 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 36,265 नए मामले सामने आए। 13 लोगों की मौतें हुईं और 8,907 डिस्चार्ज हुए। राज्य में आज ओमिक्रोन के 79 नए मामले सामने आए। कुल 876 मामले इसके सामने आ चुके हैं। इनमें से 381 ठीक हो गए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,14,847 हो गए हैं। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगर मेडिकल आक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन / दिन से अधिक हो जाती है, तो लाकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा। विभाग ने आगे कहा कि अस्पतालों में 40 प्रतिशत से अधिक ​​बेड अगर कोरोना के मरीजों से भर जाते हैं, तो लाकडाउन प्रतिबंधों पर विचार किया जाएगा।

मुंबई में 20 हजार से ज्यादा नए मामले

मुंबई में आज कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 79,260 है। आज पाजिटिविटी रेट 29.90 फीसद है। टेस्ट किए गए 67 हजार सैंपल में से 20,181 सैंपल पाजिटिव आए हैं। मुंबई के धारावी क्षेत्र में 107 नए मामले रिपोर्ट किए गए, इस क्षेत्र में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7,626 है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 097 मामले सामने आए हैं। छह लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस 31 हजार 498 हो गया है। पाजिटिविटी रेट 15.34 फीसद हो गया है। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 14 हजार मामले सामने आ सकते हैं और डेली पाजिटिविटी रेट लगभग 14 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। एक दिन पहले यहां 10,665 नए मामले सामने आए थे।

बंगाल में फिर कोरोना के 15 हजार से अधिक नए मामले

बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में गुरुवार को लगातार आठवें दिन भारी उछाल देखा गया। पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए पहली बार 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 15,421 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत भी हुई है‌। वहीं, कुल मामलों में आधे से ज्यादा यानी 6,569 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।

हरियाणा में 2678 संक्रमित मिले

हरियाणा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को ओमिक्रोन के आठ नए मामलों सहित प्रदेश में 2678 संक्रमित मिले। इस दौरान 801 संक्रमित ठीक भी हुए, जबकि कैथल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। संक्रमितों में मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी भी शामिल है, जो ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में ओमिक्रोन के 114 मामले मिल चुके हैं। इनमें 83 रोगी ठीक हो चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में 498 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में 498 नए कोविड मामले और 60 रिकवरी दर्ज़ की गई। संक्रमित मामलों में कोई भी मौत दर्ज़ नहीं की गई। राज्य में सक्रिय मामले 1655 हैं।

गुजरात में 4,213 नए मामले सामने आए

गुजरात में 4,213 नए कोविड मामले सामने आए। 860 रिकवरी और 1 मौत भी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 के पार हो गई है।

तमिलनाडु में कोरोना के 6,983 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के 6,983 नए मामले सामने आए। 721 मरीज ठीक हुए और 11 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 22,828 है।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 630 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 630 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,425 है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कुल अबतक 3,47,098 मामले सामने आ गए हैं।

कर्नाटक में पांच हजार से ज्यादा मामले, जम्मू कश्मीर में 349 केस मिले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,031 मामले सामने आए। एक मरीज की मौत भी हुई है। जम्मू कश्मीर में 349 नए मामले सामने आए हैं। जम्मू से 202 और कश्मीर में 147 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं। 116 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2049 हैं।

पुडुचेरी में पाबंदियां 31 जनवरी तक लगाई गईं

कोरोना के कारण पुडुचेरी में पाबंदियां 31 जनवरी तक लगा दी गई हैं। इनमें माल / बाजारों को सिर्फ 50 फीसद क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। इंट्रा और इंटर डिस्ट्रिक्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिनेमा, जिम / सैलून / पार्लर / आडिटोरियम में भी 50% क्षमता के साथ संचालन अनुमति होगी। पुडुचेरी सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

केरल में कोरोना के 4649 नए मामले, 17 मौतें

केरल में आज 4649 नए कोविड मामले सामने आए। संक्रमित लोगों में 17 मौतें और 2180 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामले 25,157 हैं। केरल में ओमिक्रोन के 50 और मामलों की पुष्टि हुई। 45 कम जोखिम वाले देशों से और 5 उच्च जोखिम वाले देशों से से आए लोग संक्रमित मिले हैं। कांटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में ओमिक्रोन के मामले अब 280 हो गए हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली हाई कोर्ट केजरीवाल सरकार से मांगी स्थिति की जानकारी

दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार से कहा कि वह उसे देश की राजधानी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की स्थिति से अवगत कराए। कोर्ट ने आईसीयू में भर्ती मरीजों,वेंटिलेटर सपोर्ट पर मरीजों की संख्या और अस्पतालों में आक्सीजन बेड की जानकारी देने को कहा।

दिल्ली में फिर खुले कोविड केयर सेंटर्स

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने कोविड केयर सेंटर्स को फिर से खोल दिया। डाक्टर्स फार यू' फाउंडेशन की डा. शुभांगी ने कहा कि यह 100-आक्सीजन बेड वाली सुविधा है। 90-95 के बीच मध्यम आक्सीजन स्तर वाले मरीजों को यहां भर्ती किया जा सकता है, जबकि गंभीर मरीजों को अन्य सुविधाओं में ले जाया जा सकता है। '

घबराएं नहीं यह हल्का संक्रमण है, लेकिन सतर्क रहें : रणदीप गुलेरिया

एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मास्क लगाना, हाथ धोना, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और टीकाकरण सहित कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करना महत्वपूर्ण है। घबराएं नहीं यह हल्का संक्रमण है, लेकिन सतर्क रहें।

कोरोना संक्रमित डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मिले स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स दिल्ली कोरोना संक्रमित डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'कोविड मरीजों की सेवा करते हुए हमारे कई डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स भी कोविड से ग्रस्त हुए हैं। मैंने आज यहां एम्स में कोविड से ग्रस्त डाक्टरों और हेल्थ वर्कर्स से मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे कोरोना को लेकर सावधानी का पालन करें, क्योंकि देश में मामले बढ़ रहे हैं।'

अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, 'अस्पतालों में कोविड के 2,075 मरीज भर्ती हैं। कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। पाजिटिविटी रेट 23.17 फीसद और मृत्यु दर 1.18 फीसद है। अंतरराज्यीय सीमा की आवाजाही के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य है। अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। पाबंदियां बढाएंगे। कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या बढ़कर 14,022 और सक्रिय मामलों की संख्या 33,042 हो गई है। मैं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लूंगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.