फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को लेकर सरकार की तरफ से किसानों को मुआवजे देने की बात कही गई थी। लेकिन अब यही मुआवजा सरकार की गले का फांस बनता जा रहा है। पैसा तो आया लेकिन बंदरबाट में किसानों तक नहीं पहुंचा।

ऐसा ही आरोप देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी सरकार पर लगाया है। राजनाथ सिंह ने फर्रुखाबाद के मोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, यहां के किसानों को भी फसल नुकसान के नाम पर राज्य सरकार से कुछ भी नहीं मिला है और वो इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करेंगे।

पढ़ें :फसल बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा

Edited By: Test1 Test1