Move to Jagran APP

ICAO ने पीएम मोदी के लिए हवाई क्षेत्र खोलने से मना करने पर पाकिस्‍तान से मांगा जवाब

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विमान के लिए अपना एयर स्‍पेस खोलने से इनकार करने के मामले में जानकारी मांगी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 11:13 AM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 11:40 AM (IST)
ICAO ने पीएम मोदी के लिए हवाई क्षेत्र खोलने से मना करने पर पाकिस्‍तान से मांगा जवाब
ICAO ने पीएम मोदी के लिए हवाई क्षेत्र खोलने से मना करने पर पाकिस्‍तान से मांगा जवाब

नई दिल्‍ली, एएनआइ। संयुक्त राष्ट्र की विमानन शाखा अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organisation, ICAO) ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के विमान के लिए अपना एयर स्‍पेस खोलने से इनकार करने के मामले में जानकारी मांगी है। पाकिस्तान ने पीएम मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपना एयर स्‍पेस खोलने से एकबार फि‍र इनकार कर दिया था जिसके बाद भारत ने आधिकारिक रूप से आईसीएओ में उसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

loksabha election banner

आधिकारिक बयान में बताया गया है कि आईसीएओ काउंसिल के अध्‍यक्ष ने भारत के पत्र पर संज्ञान लेते हुए पाकिस्‍तान से इस मामले में विस्‍तृत जानकारी तलब की है। भारत ने बीते 28 अक्‍टूबर को पीएम मोदी के विमान के लिए पाकिस्‍तान से उसके एयर स्‍पेस को खोलने की मांग की थी लेकिन पाक ने भारत का अनुरोध ठुकरा दिया था। इसकी वजह से पीएम मोदी को लेकर जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 747 विमान को सऊदी अरब जाने के लिए अरब सागर से होकर गुजरना पड़ा।  

बयान में आईसीएओ ने कहा है कि राष्ट्रीय नेताओं को ले जाने वाले विमान 'राज्य विमान' मानें जाते हैं। इनका परिचालन उसके प्रावधानों के दायरे से बाहर है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन कन्वेंशन (Chicago Convention) के मुताबिक, देशों के कानून नागरिक विमानों के संचालन पर लागू होते हैं। राज्‍य या सै‍न्‍य विमानों पर देशों के विमान प्रावधान लालू नहीं होते हैं। 

दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों में भारी बौखलाहट है। भारतीय नेताओं के विमानों को अपने एयर स्‍पेस में दाखिल होने से रोकने के लिए पाकिस्‍तान की ओर से उठाए गए कदम इन्‍हीं बौखलाहटों का नतीजा माना जा रहा है। इससे पहले जब पीएम मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करने जाने वाले थे तब भी पाकिस्‍तान ने अपना एयर स्‍पेस खोलने से मना कर दिया था। यही नहीं उसने भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की यूरोप यात्रा के लिए भी अपना एयरस्‍पेस खोलने से इनकार कर दिया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.