मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं...राजाजी के परपोते केसवन ने संसद भवन में सेंगोल की स्थापना पर बोले
पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सीआर केसवन ने नए संसद भवन में ऐतिहासिक सेंगोलस्थापित करने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है।उन्होंने कहा कि भारत की विरासत की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति ही इस तरह की महत्वपूर्ण घटना को इतिहास में उचित स्थान देते हैं।