Move to Jagran APP

मोस्ट वांटेड आतंकियों के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आजमगढ़

आजमगढ। वर्ष आठ के 14 अगस्त की शाम आज भी लोगों को याद है। सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव में रिश्ता तय करने के बहाने पहुंची एटीएस ने अहमदाबाद सीरियल धमाकों के कथित आरोपी अबु बशर को गिरफ्तार किया तो उसके बाद एक-एक कर आतंकी घटनाओं में जिले के लोगों के नाम जुड़ते गए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई थी ब

By Edited By: Published: Thu, 29 Aug 2013 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2013 07:42 PM (IST)
मोस्ट वांटेड आतंकियों के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आजमगढ़

आजमगढ। वर्ष आठ के 14 अगस्त की शाम आज भी लोगों को याद है। सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव में रिश्ता तय करने के बहाने पहुंची एटीएस ने अहमदाबाद सीरियल धमाकों के कथित आरोपी अबु बशर को गिरफ्तार किया तो उसके बाद एक-एक कर आतंकी घटनाओं में जिले के लोगों के नाम जुड़ते गए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई थी बशर की गिरफ्तारी और उसके कुछ ही दिनों बाद हुआ था बटला हाउस कांड। सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की थी आतंकियों के नाम की सूची जिसमें शामिल थे कुल 25 नाम। इसमें बटला हाउस कांड के दौरान मारे गए संजरपुर के साजिद और आतिफ भी थे। इससे पहले जुलाई 2007 में रानी की सराय से हकीम तारिक को एटीएस ने गिरफ्तार किया था जो सम्मोपुर गांव का है। उस पर प्रदेश की कचहरियों में हुए ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप था।

loksabha election banner

पढ़ें: शुक्रवार को दिल्ली लाया जाएगा आतंकी भटकल, कोर्ट में हुई पेशी

जिले से आतंक का रिश्ता अभी हकीम तारिक और बशर के बाद जुड़ा ही था कि 19 सितंबर को दिल्ली में बटला हाउस कांड हो गया। उसमें सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के दो युवक मारे गए जबकि एक मौके से गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सूची के 25 नामों में 15 गिरफ्तार जबकि 8 फरार थे। आतिफ और साजिद बटला हाउस कांड के दौरान मारे गए थे। असदुल्लाह के पकड़े जाने के बाद फरार लोगों की संख्या अब सात रह गई है। खास बात यह कि देश की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी सूची में दर्ज नामों विषय में स्थानीय पुलिस कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रही है।

यासीन भटकल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आतंक की सूची में शामिल आजमगढ़ के 25 नाम

बटला हाउस कांड के दौरान संजरपुर के आतिफ और साजिद मारे गए। आठ फरार - डा. शाहनवाज पुत्र शादाब उर्फ मिस्टर, अबु राशिद, खालिद पुत्र स्व. सगीर, बड़ा साजिद पुत्र स्व. कुरैश (सभी संजरपुर), आरिफ पुत्र स्व. जफर निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज, मिर्जा शादाब निवासी आजमगढ़ शहर तथा मो. वासिक निवासी ग्राम चकिया थाना निजामाबाद।

अब तक 16 गिरफ्तार - सैफ पुत्र शादाब उर्फ मिस्टर, सलमान पुत्र स्व. शकील, आरिफ पुत्र स्व. नसीम निवासीगण संजरपुर, सादिक निवासी ग्राम असाढ़ा, जाकिर शेख निवासी कवरा गहनी, आरिफ बदर निवासी ग्राम इसरौली, बशर पुत्र अबु बकर निवासी ग्राम बीनापारा (सभी थाना क्षेत्र सरायमीर), हबीब फलाही निवासी ग्राम बारीखास थाना निजामाबाद, सैफुर्रहमान निवासी बदरका आजमगढ़, साकिब नेसार पुत्र नेसार अहमद निवासी ग्राम शाहपुर मौलानी थाना कंधरापुर, जीशान पुत्र एहसान निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना गंभीरपुर हाल मुकाम शहर आजमगढ़, सरवर निवासी ग्राम चांद पट्टी थाना रौनापार, मो. हाकिम निवासी ग्राम करमैनी थाना रौनापार, हकीम तारिक कासमी निवासी ग्राम सम्मोपुर थाना क्षेत्र रानी की सराय, शहजाद अहमद निवासी ग्राम खालिसपुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज, असदुल्लाह पुत्र डा. जावेद निवासी ग्राम बैरीडीह थाना देवगांव हाल मुकाम गुलामी का पूरा शहर आजमगढ़।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.