नई दिल्ली [जेएनएन]। फेसबुक पर की गई पोस्ट को जल्द ही आप सीधे WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि मोबाइल App के लिए फेसबुक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। फेसबुक App का बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने इस बात की जानकारी दी है।
हालांकि, अभी फेसबुक या वॉट्सऐप की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फेसबुक ऐप में 'शेयर' बटन पर टैप करने के बाद, आपको 'शेयर नाउ' और 'राइट पोस्ट' के विकल्प दिखाई देते हैं। मगर, बीटा यूजर्स को 'सेंड इन वॉट्सऐप' नाम से तीसरा विकल्प भी दिख रहा है।
इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप फेसबुक से किसी कॉन्टेंट, इमेज या विडियो को सीधे WhatsApp पर अपने किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके लिए फेसबुक से एक लिंक जनरेट होगा। कुछ यूजर्स को यह फीचर काफी काम का हो सकता है, खासतौर पर बिजनेस कम्युनिटी के लिए।
फेसबुक का फोकस भी बिजनेस के लिए इस फीचर के इस्तेमाल को बढ़ाना है। इसके जरिये ब्रांड और यूजर्स, दोनों ही आसानी से अपने प्रोडक्ट की पोस्ट को फेसबुक के मार्केट प्लेस पर फीचर करने के साथ ही WhatsApp पर भी दिखा सकेंगे, जिससे बिजनेस को बढ़ाने में उन्हें मदद मिलेगी।