Move to Jagran APP

Happy Mother’s Day 2019 Wishes & Greetings: WhatsApp और Facebook पर ऐसे करें विश, मां के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Happy Mother’s Day 2019 Wishes Greetings आज मदर्स डे है और आज आप अपनी मां को इन खास wishes Images Greetings Photos Quotes के जरिए whatsapp या Facebook से शुभकामनाएं दे सकते है

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 10:11 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 01:33 PM (IST)
Happy Mother’s Day 2019 Wishes & Greetings: WhatsApp और Facebook पर ऐसे करें विश, मां के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Happy Mother’s Day 2019 Wishes & Greetings: WhatsApp और Facebook पर ऐसे करें विश, मां के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Mother’s Day 2019 Wishes & Images: आज 12 मई है और पूरी दुनिया आज के इस खास दिन को मदर्स डे (Mother's Day) के रूप में मना रही है। वैसे तो मां हर दिन आपके लिए खास होती है, लेकिन आज का दिन मां को ही समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए मैसेज भेजते हैं और गिफ्ट्स देते हैं। आप भी आज के दिन अपनी मां के लिए WhatsApp पर अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक पर भी स्टोरी या स्टेट्स अपलोड कर सकते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन अपनी अपनी मां को WhatsApp या Facebook के जरिए प्यारा सा मैसेज (Happy Mother’s Day 2019 Wishes) भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। Mother's Day पर अपनी मां को भेजें ये Wishes, Quotes...

loksabha election banner

Mother's Day Wishes यहां पढ़ें- 

1. आज फिर मां मुझे मारेगी बहुत रोने पर
आज फिर गाँव में आया है खिलौने वाला
Happy Mothers Day 2019

2. अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है- मुनव्वर राना
Happy Mothers Day 2019

3. ऐ रात मुझे मां की तरह गोद में ले ले
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है
Happy Mothers Day 2019

4. बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कि रही है कि बेटा मज़े में है
Happy Mothers Day 2019

5. मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.
ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया.
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती.
Happy Mothers Day 2019

6. कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
Happy Mothers Day 2019

आपको बता दें कि मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. बताया जाता है कि मदर्स डे का श्रेय अमेरिका की ऐना एम.जारविस को जाता है। कहा जाता है कि जिस वक्त उन्होंने मदर्स डे की शुरुआत की थी, जब सिर्फ पुरुषों को समर्पित दिन होते थे जिनको मनाया जाता था। महिलाओं के लिए कोई दिन नहीं होता था। इस बार मदर्स डे की थीम (Mother's Day Theme) प्री स्कूल (Pre School) रखी गई है। मदर्स डे पर हर उम्र के लोग अपनी मां को तरह तरह के गिफ्ट व सरप्राइज देकर मदर्स डे विश देते हैं। 8 मई 1914 अमेरिका की संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में घोषित किया और उस दिन का अवकाश भी रखा गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.