Move to Jagran APP

Hanuman Jayanti 2019: भक्‍त मना रहे ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि पर हनुमान जयंती

दक्षिण भारत में हनुमान जयंती का पर्व ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि यानि आज के दिन 29 मई 2019 को मनाया जा रहा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 29 May 2019 01:37 PM (IST)Updated: Wed, 29 May 2019 03:25 PM (IST)
Hanuman Jayanti 2019: भक्‍त मना रहे ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि पर हनुमान जयंती
Hanuman Jayanti 2019: भक्‍त मना रहे ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि पर हनुमान जयंती

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Hanuman Jayanti देवों के देव हनुमान एक ऐसे आराध्‍य देव है, जो भक्तों की पुकार सबसे आसान तरीके से सुन लेते है। उत्तर भारत में हनुमान जयंती चैत्र मास की शुक्ल पुर्णिमा को मनाई जाती है, लेकिन दक्षिण भारत में यह पर्व ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि यानि आज के दिन 29 मई 2019 को मनाया जा रहा है लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया का इतना विस्‍तार हो चुका है कि इसे उत्‍तर भारत में भी मनाया जा रहा है। 

loksabha election banner

इस दिन लोग भगवान हनुमान के लिए भजन कीर्तन करते है। इसके लिए हनुमान चलीास का पाठ करते हैं।  भगवान श्रीराम के भक्‍त हनुमान को बल बुद्धि का देवता माना जाता है। हिंदू समुदाय इस पर्व को धूमधाम से मनाता है।  

क्‍या है हनुमान जयंती का महत्‍व 
हिंदू धर्म में आस्‍था रखने वाले लोग भगवान हनुमान को दिव्य शक्ति रखने वाले के रूप में पूजते हैं। हनुमान जयंती का महत्‍व ब्रह्मचारियों के लिए अधिक है। ऐसे कई नाम हैं, जिनके जरिए भगवान हनुमान भक्तों के बीच जाने जाते हैं जैसे बजरंगबली, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, बालीबिमा, मरुत्सुता, अंजनीसुत, संकट मोचन, अंजनेय, मारुति, रुद्र और इत्‍यादि। महावीर हनुमान को महाकाल शिव का 11वां रुद्रावतार माना गया है। उन्होंने अपना जीवन भगवान राम और माता सीता के लिए समर्पित किया है। हनुमान जयंती के दिन भक्‍त सुबह-सुबह हनुमान मंदिरों में जाते हैं। हनुमान मूर्ति के माथे पर लाल तिलक (सिंदूर) लगाते हैं और हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। फिर लड्डू का प्रसाद चढ़ाते हैं और मंत्र तथा आरती गीत गाकर उनकी आरती करते हैं।

भगवान हनुमान की पूजा भक्‍त कैसे करें
- लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो को दक्षिण मुंह करके स्थापित करें।  
- खुद लाल आसान पर लाल वस्त्र पहनकर बैठ जाएं।   
- घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती या धूप जलाएं।   
- चमेली तेल में घोलकर नारंगी सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं।   
- इसके बाद लाल फूल से पुष्पांजलि दें।   
- लड्डू या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं। 
- केले का भोग लगा सकते हैं।  
- दीपक से 9 बार घुमाकर आरती करें।  
- मंत्र ॐ  मंगलमूर्ति  हनुमते नमः का जाप करें। 

धन-दौलत पाने के लिए हनुमान जी की पूजा कैसे करें

- हनुमान जी की पूजा कोई भी स्त्री-पुरुष कर सकते हैं।   
- उन्‍हें जल चढ़ाने के बाद पंचामृत चढ़ाएं।  
- तिल के तेल में सिंदूर घोलकर चढ़ाएं। 
- चमेली का तेल चढ़ाएं। 
- हनुमान जी को लाल पुष्प ही चढ़ाएं। उन्‍हें यह पसंद है।   
-भक्‍त हनुमान जी को गुड़, गेहूं के आटा की रोटी और चूरमा का भोग लगाएं। 
- मन्त्र श्री राम भक्ताय हनुमते नमः का जाप करें। 

नौकरी में जानें कैसे तरक्की देंगे हनुमान जी

- हनुमान जी की रात को खास पूजा करें। 
- लाल कपड़े में एक पाव पीली सरसों की गठरी बनाएं। 
- बीच में दक्षिण मुंह करके हनुमान जी की तस्वीर रखें। 
- गठरी को हनुमान जी के सामने रखें।   
- हनुमान जी से नौकरी में तरक्की के लिए प्रार्थना करें।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.