Hajj pilgrimage: भारतीय हज यात्रियों का पहला जत्था कोच्चि हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए रवाना, 377 यात्री हैं सवार

भारतीय हज यात्रियों का पहला जत्था शनिवार को केरल के कोच्चि हवाई हड्डे से सऊदी अरब के मदीना के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में कुल 377 यात्री सवार हैं। केरल के वक्फ और हज यात्रा मंत्री ने झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया।