Guwahati News: दुकानदार सैदुल हक ने सिक्के जमा कर खरीदी स्कूटी, सालों से जुटा रहा था एक, पांच और 10 रुपये

गुवाहाटी के एक छोटे से दुकानदार सैदुल हक ने एकत्र किए गए सिक्कों से स्कूटी खरीदी है। वर्षों पहले देखे गए अपने सपने को उसने साकार कर लिया है। इसके लिए वह विगत कई वर्षों से एक दो पांच और 10 रुपये के सिक्के एकत्र कर रहा था।