चालीस प्रतिशत गांवों ने पूरी की स्वच्छता की कसौटी, तेलंगाना सौ प्रतिशत स्वच्छ; हिमाचल और MP ने भी किया कमाल

गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के संचालन में कई राज्यों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष एक अप्रैल तक केवल 18 प्रतिशत गांव ओडीएफ प्लस थे जो आज तक बढ़कर 80 प्रतिशत हो गए हैं।