Move to Jagran APP

रामपुर में सात अनशनकारियों की हालत नाजुक

मकान बचाने के लिए वाल्मीकियों ने धर्म के बाद अब सेहत दांव पर लगा दी है। सेहत बिगडऩे के बावजूद वह अनशन तोडऩे को तैयार नहीं है। बुधवार को सात अनशनकारियों की हालत बिगडऩे पर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2015 11:15 AM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2015 12:15 AM (IST)
रामपुर में सात अनशनकारियों की हालत नाजुक

रामपुर [जासं]। मकान बचाने के लिए वाल्मीकियों ने धर्म के बाद अब सेहत दांव पर लगा दी है। सेहत बिगडऩे के बावजूद वह अनशन तोडऩे को तैयार नहीं है। बुधवार को सात अनशनकारियों की हालत बिगडऩे पर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। आनन फानन में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी हालत को बेहद नाजुक बताया। इस बीच, भाजपा सांसद समेत दर्जन भर नेताओं ने वाल्मीकि बस्ती पहुंचकर मकान तोडऩे का विरोध किया। पूरे दिन प्रशासन सख्त और चौकस रहा।

loksabha election banner

छह अप्रैल से वाल्मीकि समाज के लोग मकानों को टूटने से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सात लोग अनशन पर भी बैठे हैं। मंगलवार को वाल्मीकियों ने मुस्लिम टोपी पहनकर सांकेतिक रूप से धर्म परिवर्तन किया था। बुधवार को दिन भर नेताओं का आना-जाना लगा रहा। राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद समेत तमाम नेता वाल्मीकि बस्ती पहुंचे।

इन सभी ने कहा कि रामपुर में वाल्मीकि समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है। शाम करीब पांच बजे भाजपा सांसद डॉ. नैपाल सिंह ने भी बस्ती में पहुंचकर कहा कि वाल्मीकि समाज को उजडऩे नहीं देंगे। केन्द्रीय नेतृत्व को जानकारी दे दी गई है। पार्टी पूरी ताकत से वाल्मीकि समाज के साथ है। संभल, अमरोहा व मुरादाबाद में भी इस मामले को लेकर माहौल गर्म होने से प्रशासन की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जगह-जगह ङ्क्षहदू संगठनों ने कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतले जलाए।

रामपुर मामले में कांग्रेस में फूट

मेरठ : सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के पिता के सताए ठेकेदार धर्मेंद्र को देखकर भले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया आपा खो बैठे हों और उन्होंने पुलिस को गिरफ्तारी का निर्देश दिया हो, लेकिन रामपुर के वाल्मीकि बस्ती में धर्मांतरण का मुद्दा उनके लिए अहम नहीं है।

पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो भी लोग इस तरह के मामले को तूल दे रहे हैं वे देश विरोधी काम कर रहे हैं। इसके विपरीत अलीगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन ने कहा कि रामपुर में जो कुछ हुआ है, वह कैबिनेट मंत्री आजम खां के आतंक के चलते हुआ। वाल्मीकियों ने अपने घरों को उजाडऩे से बचाने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया। यह बहुत दुखद घटना है। रामपुर के वाल्मीकियों के साथ पूरा समाज है, उन्हें न्याय दिलाने के लिए ईंट से ईंट बजा देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.