ईरान के जेल में कैद पांच भारतीय नाविक पहुंचे अपने देश, झूठे मामले में जेल में गुजारे 403 दिन

झूठे आरोपों में ईरान के चाबहार जेल में 403 कैद रहने वाले भारतीय नाविक आज भारत लौट आए हैं। उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक देश से बाहर जाने की अनुमित नहीं थी। इनका पूरा खर्च भारत सरकार द्वारा वहन किया गया है।