LGBTQ में भय और स्‍टेडियम में 'शराब पर बैन', कतर में FIFA World Cup 2022 को कैसे एंज्‍वॉय करें फैंस?

FIFA World Cup 2022 कतर का कहना है कि इस विश्वकप में सभी का स्वागत है चाहे वो किसी भी समुदाय और जगह से हों लेकिन इस आश्वासन के बावजूद समलैंगिक समुदाय के बीच असुरक्षा के भाव से इंकार नहीं किया जा सकता।