Move to Jagran APP

पाक ने रची साजिश, भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों के फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए

सेना के पीआरओ अमन आनंद ने कहा है कि हमें यह पता चला है कि सेना के अधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया हैंडल चलाए जा रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 08:24 PM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 12:35 AM (IST)
पाक ने रची साजिश, भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों के फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए
पाक ने रची साजिश, भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों के फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए

नई दिल्‍ली, एएनआइ।अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किए जाने के बाद झूठी सूचना फैलाने के लिए पाकिस्तानी एजेंसियों ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी ट्विटर हैंडल तैयार कर लिए हैं। भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन फर्जी ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर रहीं हैं। सेना ने गुरुवार को अपने अधिकारियों से सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते समय दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा है।

loksabha election banner

200 से ज्‍यादा फेक ट्विटर हैंडल

पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों और उनके आपरेटिव ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के 200 से ज्यादा ट्विटर हैंडल बनाए हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि हमने उनके खिलाफ शिकायत की है और अब बड़ी संख्या में ऐसे अकाउंट निलंबित किए जा चुके हैं।अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के तुरंत बाद ही अकाउंट तैयार किए गए और उससे पाकिस्तान मनमाफिक सूचनाएं फैला रहा है। खास तौर से कश्मीर घाटी में स्थिति के बारे में झूठ परोसा जा रहा है।

जिन अधिकारियों के नाम पर हैंडल बनाए गए हैं उनमें सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, पूर्व उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू और पूर्व सेंट्रल आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी एवं अन्य शामिल हैं। इसके लिए सेना अधिकारियों के सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। एक अकाउंट मालेगांव विस्फोट के आरोपित लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित के नाम पर भी बनाया गया है।

सेना के अधिकृत प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, 'सेवारत और रिटायर अधिकारियों के अकाउंट पर हमले बढ़ गए हैं। मैंने सेना के अधिकारियों से दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। उनसे ब्योरा या तस्वीर नहीं देने के लिए कहा है।'

पाकिस्‍तान रच रहा साजिश

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान को अतरराष्ट्रीय मंच पर किसी भी तरह से मदद नहीं मिली है। इससे वह हताश हो चुका है। इसके बाद पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ तमाम तरह से साजिश रच रहा है। भारतीय नामों से फर्जी आईडी बनाकर कश्मीर की तस्वीरें और वीडियो लगाकर उसे वायरल करने की कूटनीति बना रहा है। इन वीडियो और तस्वीरों में कश्मीर के हालात खराब होने का दावा किया जा रहा है, जबकि वहां पर हालात सामान्य हैं।

भारतीय नामों से फेक आईडी

कुछ समय पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया था कि पाकिस्तान की शह पर भारतीय नामों से तमाम फेक आईडी बना दी गई है, इनके माध्यम से कश्मीर की फेक फोटोज और विडियोज को शेयर किया जा रहा है, इनके जरिए घाटी के हालात के बारे में अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। 

राष्ट्रविरोधी पोस्ट पर ध्यान ना देने की अपील

साइबर सेल के आईजी ने लोगों से अपील की कि यदि उनके पास इस तरह की कोई राष्ट्र विरोधी पोस्ट आती भी है तो वो उसको आगे ना बढ़ाएं। कई सूचनाएं ऐसी भी प्रचारित की जा रही है जिसमें भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की खराब छवि पेश की जा रही है। आशंका है कि इस तरह की पोस्ट पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा जान-बूझकर वायरल कराई जा रही हैं, ऐसे में इन पर बिना प्रमाण भरोसा नहीं करना चाहिए।  एक साल पहले भी इसी तरह के पाकिस्तान की ओर से भारत को फर्जी फोटो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश की जा चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.