Move to Jagran APP

Fact Check: जनरल बिपिन रावत के निधन पर नहीं मना केरल के कालेज में जश्न, किया जा रहा फर्जी दावा

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया। दरअसल कालेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। यह जश्न हादसे से एक दिन पहले मनाया गया था।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 16 Dec 2021 06:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Dec 2021 06:35 AM (IST)
जनरल बिपिन रावत के निधन पर नहीं मनाया गया केरल के कालेज में जश्न

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स 42 सेकंड और 3.01 मिनट के वीडियो तेजी से वायरल कर रहे हैं। इस पर 'KARMA NEWS' का लोगो लगा हुआ है। महिला एंकर हिंदी व अंग्रेजी की जगह किसी अन्य भाषा में खबर सुना रही हैं। इसमें कई लोगों के डांस करने का वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर केरल के एक कालेज कैंपस में जश्न मनाया गया। धीरे-धीरे केरल दूसरे कश्मीर में बदलता जा रहा है।

loksabha election banner

दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में दावे को गलत पाया। दरअसल, कालेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। यह जश्न हादसे से एक दिन पहले मनाया गया था।

'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले यूट्यूब चैनल 'KARMA NEWS' पर इस वीडियो को सर्च किया। 11 दिसंबर 2021 को इस वीडियो को Bipin Rawat | DJ Party | The smallest type of Indian Pakis टाइटल के साथ पोस्ट किया गया है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, 'Bipin Rawat: exclusive footage of DJ party and big celebration in the saddest part of the country, behind the global Islamic Corporate, Pakistani cells in Ooty, Coonoor and Coimbatore'

इसके बाद 'विश्वास न्यूज' ने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। इसमें 12 दिसंबर को The Hindu में प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, कोयंबटूर स्थित नेहरू ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है। पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। शिकायत है कि फ्रेशर्स डे के जश्न के वीडियो को मलयालम न्यूज पोर्टल ने गलत दावे के साथ चलाया है। आरोप लगाया गया कि मलयालम न्यूज पोर्टल ने इस वीडियो को सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर एंटी नेशनल लोगों द्वारा जश्न मनाने के फर्जी दावे के साथ प्रसारित किया गया। संस्थान ने दावा किया कि यह वीडियो फेशर्स पार्टी है। इसे हॉस्टल के छात्रों ने दर्दनाक हादसे से एक दिन पहले 7 दिसंबर को आयोजित किया था।

इस बारे में नेहरू ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से संपर्क किया गया। इंस्टीट्यूट के अनुसार, इस बारे में उन्होंने कोयंबटूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह वीडियो फ्रेशर्स पार्टी का है। इस पूरी पड़ताल को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.