Move to Jagran APP

चार दिन तक और नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेन, जानें कहीं आपकी भी तो शामिल नहीं?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद कर दी गई हैं।

By Vikas JangraEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 09:20 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 07:03 AM (IST)
चार दिन तक और नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेन, जानें कहीं आपकी भी तो शामिल नहीं?
चार दिन तक और नहीं चलेंगी ये 8 ट्रेन, जानें कहीं आपकी भी तो शामिल नहीं?

नई दिल्ली [जेएनएन]। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगले चार दिनों तक चलने वाले काम के कारण करीब 8 ट्रेन रद कर दी गई हैं। अगर आपको नई दिल्ली से जालंधर, अमृतसर, पलवल या गाजियाबद जाना है तो अगले चार दिनों तक ट्रेन नहीं मिलेगी। दरअसल, रेलवे विभाग स्टेशन पर लगे वाशेबल एप्रेन लगाने का काम कर रहा है। इस सुविधा के बाद रेलवे ट्रेक की सफाई व ट्रेनों में पानी की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया में वक्त लगेगा इसके बाद ही ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चल पाएगा। इस कारण फिलहाल आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन को 23 से 26 तारीख तक के लिए रद् कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रेगुलेट किया जाएगा।

loksabha election banner

ये ट्रेन हुईं रद

14681 नई दिल्ली- जालंधर एक्सप्रेस

14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस

12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

64087 हजरत निजामुद्दीन- नई दिल्ली

64097 नई दिल्ली- शकूरबस्ती (ईएमयू)

64052 गाजियाबद से पलवल

64015 पलवल से शकूरबस्ती

इसके अलावा कई लंबी दूरी ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11 बजे तक के लिए रेगुलेट किया गया है। ये ट्रेन अपने तय समय पर ही इस स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होंगी।

16317 कन्याकुमारी- कटरा हिमसागर एक्सप्रेस

16687 मंगलोर- कटरा नवयुग एक्सप्रेस

11449 जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस

16031 चेन्नई-कटरा अंडमान एक्सप्रेस

19803 कोटा-कटरा एक्सप्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.