Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़: कोरोना जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित, 45 दिन में 31 फीसद तक पहुंचा पाजिटिविटी रेट

संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य के 28 में से 21 जिलों में लाकडाउन कर दिया गया है। इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। 28 फरवरी से अब तक पाजिटिविटी रेट 1.37 से 31 फीसद तक पहुंच गया है।

By Neel RajputEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:13 PM (IST)
15 दिन में बढ़े 93 हजार से अधिक सक्रिय मरीज, 11 सौ से ज्यादा मौत

रायपुर, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत कम ही समय में लगभग पूरे छत्तीसगढ़ को अपनी जद में ले लिया है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पखवाड़ेभर में ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 93 हजार से अधिक बढ़ी है। वहीं, पाजिटिविटी की दर (टेस्ट की तुलना में संक्रमित मरीज) सीधे 31 फीसद से अधिक हो गई है। यानी जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। 28 फरवरी को यह आंकड़ा एक से कुछ अधिक था, जबकि 31 मार्च को लगभग 12 फीसद था। राष्ट्रीय औसत पाजिटिविटी की दर करीब 10 फीसद है।

loksabha election banner

21 जिलों में लाकडाउन फिर भी थम नहीं रहा संक्रमण

वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य के 28 में से 21 जिलों में लाकडाउन कर दिया गया है। इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। 13 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 15 हजार 121 नए संक्रमित मिले थे।

दूसरा सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों वाला राज्य

कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। 14 अप्रैल को महाराष्ट्र में कुल छह लाख 13 हजार 635 सक्रिय मरीज थे। छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा एक लाख 18 हजार 636 रहा। प्रतिदिन मिलने वाले नए केस के मामले में अब छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है। तीन दिन पहले तक इस मामले में राज्य महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर था। 14 अप्रैल को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58952 नए केस आए। उत्तर प्रदेश में 20439, दिल्ली में 17282 और छत्तीसगढ़ में 14250 नए मरीजों की पहचना हुई।

14 दिन में बढ़े एक लाख 37 हजार से अधिक मरीज

प्रदेश में करीब पखवाड़ेभर से कोरोना का संक्रमण ज्यादा तेजी से फैला है। 14 दिनों में राज्य में करीब साढ़े नौ हजार की अधिक के औसत पाजिटिव मरीजों की संख्या में एक लाख 37 हजार 57 की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1137 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 461 मौत रायपुर जिलें में हुई है।

पाजिटिविटी दर

  • 08 अप्रैल- 24.37
  • 09अप्रैल- 21.85
  • 10 अप्रैल- 24.50
  • 11 अप्रैल- 26.18
  • 12 अप्रैल- 29.81
  • 13 अप्रैल- 28.10

विवरण 28 फरवरी 31 मार्च 14 अप्रैल

  • एक दिन में मिले पाजिटिव केस 141 4563 14250
  • अब तक कुल पाजिटिव केस 312560 349187  486244
  • एक दिन में सैंपल जांच 10252  38420 46528
  • सक्रिय मरीज 2774  25529  118636
  • कुल मौत 3835 4170  5307
  • पाजिटिविटी की दर 1.37 11.87  30.62 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.