Move to Jagran APP

Coronavirus In MP: मध्य प्रदेश का हर चौथा कोरोना पॉजिटिव इंदौर और हर पांचवां भोपाल का

Coronavirus In MP प्रदेश भर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Thu, 16 Jul 2020 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jul 2020 09:35 AM (IST)
Coronavirus In MP: मध्य प्रदेश का हर चौथा कोरोना पॉजिटिव इंदौर और हर पांचवां भोपाल का

इंदौर, जेएनएन। Coronavirus In MP, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंक़़डा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश भर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं। प्रदेश का हर चौथा संक्रमित इंदौर का और हर पांचवां मरीज भोपाल का है।

loksabha election banner

बुधवार देर शाम भोपाल से जारी राज्य मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19643 पर पहुंच गई है। 24 घंटे में इसमें 638 का इजाफा हुआ है। प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इंदौर की है। इसके बाद क्रमश: भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और उज्जैन का नंबर आता है। इन पांच जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सा़़ढे बारह हजार से ज्यादा है। यह प्रदेश की कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का लगभग 64 फीसद है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंक़़डा 641 पर पहुंच गया है। इसमें भी सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल के नाम हैं। इंदौर में कोरोना से 278 लोगों ने दम तो़़डा तो भोपाल में 125 लोगों ने। 

ग्वालियर-मुरैना बने नए हॉटस्पॉट

पिछले एक पखवाड़े में ग्वालियर और मुरैना कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर आए हैं। 30 जून को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 368 थी जो अब 1244 हो गई है, वहीं मुरैना में इनकी संख्या 408 थी जो 1142 हो गई है। 

(15 जुलाई तक की स्थिति)

19643 हुए प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव

638 मरीजों का इजाफा हुआ 24 घंटे में

641 लोगों की मौत प्रदेश में

278 लोग इंदौर के

125 लोग भोपाल के

 -------------------------------------------------------------

जिला -  30 जून को पॉजिटिव- 15 जुलाई को 

इंदौर               4702                 5496

भोपाल             2789               3782

ग्वालियर          368                1244

मुरैना                408               1142

उज्जैन             859                   921


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.