नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में रविवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' के चलते आने वाले दिनों में 'कांग्रेस की तरह' राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। नड्डा ने राहुल पर लोकतंत्र की सभी सीमाओं को लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से 'ताला, स्टॉक और बैरल' पैक करके भेजा जाना चाहिए।

इधर, विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर

1. कांग्रेस की तरह राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी भाजपा: अखिलेश यादव

कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' के चलते आने वाले दिनों में 'कांग्रेस की तरह' राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी। जाति जनगणना पर जोर देते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल पर लोकतंत्र की सभी सीमाओं को लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से 'ताला, स्टॉक और बैरल' पैक करके भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते उनकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है।" यहां पढ़ें पूरी खबर

3. 71 रन पर भारतीय टीम को लगा छठा झटका

विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान वह 31 रन बनाए। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. दो दिन के दौरे पर भारत आएंगे जापान के पीएम फुमियो किशिदा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सोमवार को अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर फोकस कर सकते हैं। जापानी पीएम फुमियो किशिदा 20-21 मार्च तक भारत का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने 10 मार्च को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों नेता पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. भारत में कोरोना ने फिर एक बार पकड़ी रफ्तार, 526 नए मामले आए सामने

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। तो वहीं अब कोरोना के नए वैरियेंट ने भी अपनी दस्तक दे दी है। कोविड-19 महामारी फैलाने वाले कोरोना वायरस के नये स्वरूप एक्सबीबी1.16 के अब तक 76 मामले दर्ज किए गए हैं। तो वहीं अब आज देश में एक दिन में कोरोना के 500 से अधिक कोविड मामले दर्ज किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Edited By: Sonu Gupta