Earthquake In Delhi: भारत ही नहीं चीन और पाकिस्तान में भी लगे भूकंप के तेज झटके, 6.6 रही तीव्रता
Earthquake In Delhi रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप 156 किलोमीटर की गहराई पर था। भारत के अलावा भूकंप के झटके अफगानिस्तान तुर्कमेनिस्तान कजाकिस्तान पाकिस्तान ताजिकिस्तान उज्बेकिस्तान चीन और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात करीब 10:20 पर आए भूकंप का केद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में हिन्दू कुश क्षेत्र में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप 156 किलोमीटर की गहराई पर था। भारत के अलावा भूकंप के झटके अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे। दिल्ली-एनसीआर में धरती डोलने के चलते इमारतें हिलने लगीं और डर के मारे लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। भूकंप के अन्य झटकों की आशंका के चलते काफी लोग देर रात तक घरों के बाहर खुले में ही डटे रहे। एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के तुरंत बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई।
अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार की रात कम से कम 30 सेकंड तक चलने वाला तेज भूकंप महसूस किया गया। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की है।
#UPDATE A strong earthquake lasting at least 30 seconds was felt across much of Afghanistan, Pakistan and parts of India Tuesday night, with the United States Geological Survey putting the magnitude at 6.5 ➡️ https://t.co/XHOvrPNZZV pic.twitter.com/65GzgY3int
— AFP News Agency (@AFP) March 21, 2023
मध्य दिल्ली में कनाट प्लेस के पास मौजूद कैब चालक रमेश पवार ने कहा कि मैं यात्रियों का इंतजार कर रहा था कि अचानक मेरी कार हिलने लगी। मैं तुरंत चिल्लाया और अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली ज्योति ने कहा कि वह टेलीविजन देख रही थी, तभी अचानक उन्होंने देखा कि टीवी और सोफा हिल रहे हैं। शुरू में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया लेकिन जब पति ने उन्हें सचेत किया तो वह सपरिवार घर से बाहर निकल गए।