अर्थ आवर एक प्रभावशाली प्रयास, जो कहता है बदलते पर्यावरण की कहानी: शांतनु मोइत्रा

किसी भी बड़े काम की शुरुआत छोटे स्‍तर से ही होती है। अर्थ आवर भी एक छोटा-सा प्रयास हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए है जिसका बड़ा प्रभाव हमें भविष्‍य में जरूर नजर आएगा। ऐसा कहना है प्रसिद्ध संगीतकार और डब्लूडब्लूएफ इंडिया के होप एंड हॉर्मनी एंबेसडर शांतनु मोइत्रा का।