Move to Jagran APP

जानें कहां है दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल, पानी के अंदर है रेस्तरां और दुकानें

डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) पूल की गहराई 60.02 मीटर है। इसकी क्षमता 14 मिलियन (1.4 करोड़) लीटर की बताई जा रही है जो ओलंपिक के 6 स्विमिंग पूल में भरे जाने वाले पानी के बराबर है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 10:51 AM (IST)Updated: Mon, 12 Jul 2021 10:51 AM (IST)
इस पूल को जलमग्न शहर की तरह बनाया गया है।

नई दिल्ली, एजेंसी। दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है। इसका नाम डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) रखा गया है। यह नाद अल शेबा एरिया में बनाया गया है। इस पूल की गहराई रिकॉर्ड 60 मीटर (लगभग 200 फीट) है, जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। इसमें 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी आता है। इस पूल को जलमग्न शहर की तरह बनाया गया है।

loksabha election banner

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने इस पूल के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'डीप डाइव दुबई में एक पूरी दुनिया आपका इंतजार कर रही है।'

इस पूल का आकार विशाल सीप की तरह बनाया गया है। 1,500 वर्गमीटर में फैले इस इलाके में एक डाइव शॉप, गिफ्ट शॉप और 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है जो इस साल के आखिर तक खुल जाएगा। सुरक्षा उद्देश्यों के लिए पूल में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। इस में 2 अंडरवॉटर ड्राय चेंबर भी हैं, जिनमें बैठकर स्विमिंगपूल का खूबसूरत नजारा देखा जा सकेगा। इसके अलवा गोताखोरों के लिए नीचे टेबल फुटबॉल और अन्य गेम खेलने की सुविधा भी दी गई है। इसके एक घंटे के लिए अपको 10 हजार से लेकर 30 हजार तक चुकाने होंगे।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पूल का वीडियो शेयर किया गया है। सीप के आकार की संरचना संयुक्त अरब अमीरात की मोती-गोताखोरी परंपरा को श्रद्धांजलि देती है, जिसका दुबई एक सदस्य है। पूल में भरे हुए 14 मिलियन लीटर पानी को नासा द्वारा विकसित की गई टेक्‍नॉलॉजी के जरिए हर 6 घंटे में फिल्‍टर किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.