उन्नत तकनीक से जीवन में फैला रहीं 'प्रकाश', एसएन मेडिकल कालेज की डाक्टर डीएएलके तकनीक से कर रहीं प्रत्यारोपण
डॉ. शेफाली मजूमदार चाहती तो अपने लिए कोई दूसरा सहज रास्ता चुन लेती मगर उन्होंने दूसरों की जिंदगी में उजाला भरने को अहमियत दी। युवावस्था में ही आंखों की रोशनी खो बैठे लोगों को उम्मीद दी। आंखों के इलाज में जटिल माने जाने वाले कार्निया प्रत्यारोपण को उन्होंने सरल बनाया।