Move to Jagran APP

Old Vs New Parliament: 3 साल का समय, 1200 करोड़ खर्च; नए और पुराने संसद भवन में क्‍या-क्‍या है अंतर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं पुराने संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था है।

By Vinay SaxenaEdited By: Vinay SaxenaPublished: Wed, 24 May 2023 05:32 PM (IST)Updated: Wed, 24 May 2023 05:32 PM (IST)
नया संसद भवन पुराने संसद भवन से कई मामलों में अलग है।

नई द‍िल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद का न‍वन‍िर्मि‍त भवन राष्‍ट्र को समर्प‍ित करेंगे। गुजरात की ड‍िजाइन कंपनी एचसीपी ने इसे तैयार क‍िया है। नया संसद भवन पुराने संसद भवन से कई मामलों में अलग है। आइए जानते हैं नए और पुराने संसद भवन में क्‍या-क्‍या अंतर हैं।

loksabha election banner

पुराने संसद भवन का न‍िर्माण और उद्घाटन कब हुआ?

पुराने संसद भवन का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था। ड्यूक ऑफ कनॉट ने 12 फरवरी 1921 को इसकी आधारशिला रखी थी। 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन क‍िया था। उस समय इसे हाउस ऑफ पार्लियामेंट कहा जाता था।

नए संसद भवन का न‍िर्माण और उद्घाटन कब?

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। 28 मई, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

पुराने और नए संसद भवन के न‍िर्माण में क‍ितने वर्ष लगे?

पुराने संसद भवन के न‍िर्माण में छह वर्ष का समय लगा था, जबक‍ि नए संसद भवन को बनाने में तीन साल का समय लगा है।

पुराने और नए संसद भवन की क्षमता

पुराने संसद भवन में लोकसभा के लिए 543 सीटें, जबकि राज्यसभा के लिए 250 सीटें हैं। वहीं, अगर नए संसद भवन की बात करें तो लोकसभा की 888 सीटें हैं, जबक‍ि राज्‍यसभा की 300 सीटें हैं।

क‍िसने ड‍िजाइन क‍िया था पुराना संसद भवन?

पुराने संसद भवन का डिजाइन उस दौर के मशहूर ब्रिटिश वास्तुकार एडविन के लुटियन और हर्बर्ट बेकर ने तैयार क‍िया था।

नए संसद भवन का डिजाइनर कौन है?

नए संसद भवन की डिजाइनिंग गुजरात की आर्किटेक्चर फर्म एचसीपी डिजाइंस ने की है। एचसीपी डिजाइन इससे पहले गुजरात के गांधीनगर में सेंट्रल विस्टा, राज्य सचिवालय, अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट डिवेलपमेंट जैसे कई प्रोजेक्‍ट्स ड‍िजाइन कर चुका है।

क‍ितने क्षेत्रफल में बना है पुराना संसद भवन?

पुराना संसद भवन 566 मीटर व्यास में बना था। जरूरत के ह‍िसाब से बाद में साल 1956 में संसद भवन में दो और मंजिलें जोड़ी गईं। 2006 में संसद संग्रहालय बनाया गया। इस संग्रहालय में भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत के ढाई हजार वर्षों को प्रदर्शित किया गया है।

नए संसद भवन का क्षेत्रफल क‍ितना है?

नए संसद का क्षेत्रफल 64,500 स्क्वैयर मीटर है। नए संसद भवन का आकार त्रिकोण रूप में है। कहा जा रहा है क‍ि ऐसा इसलिए बनाया गया है, क्योंकि हर एक धर्म में त्रिकोण ज्यामिति का बहुत महत्व है।

पुराने संसद भवन को बनाने में क‍ितने रुपए हुए थे खर्च?

पुराने संसद भवन को बनाने में उस दौर में 83 लाख रुपए का खर्च आया था।

क‍ितनी लगात में बना नया संसद भवन?

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, नए संसद भवन को बनाने में करीब 1200 करोड़ रुपए का खर्च आया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.