Move to Jagran APP

Hard landing at Kedarnath Video: केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की हुई थी हार्ड लैंडिंग; DGCA ने लिया संज्ञान, जारी किए दिशा-निर्देश

केदारनाथ हेलीपैड पर निजी विमानन कंपनी के एक हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई थी। भले ही 31 मई को हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था लेकिन नागर विमानन महा निदेशालय (DGCA) ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्‍त कदम उठाया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 06 Jun 2022 05:51 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jun 2022 01:29 AM (IST)
Hard landing at Kedarnath Video: केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की हुई थी हार्ड लैंडिंग; DGCA ने लिया संज्ञान, जारी किए दिशा-निर्देश
केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की हार्ड लैंडिंग का दृश्‍य (ANI Photo)

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। उत्तराखंड के केदारनाथ में 31 मई को एक निजी विमानन कंपनी के हेलीकाप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई थी। भले ही इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था लेकिन नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस पर संज्ञान लेते हुए सख्‍त कदम उठाने की बात कही है। डीजीसीए ने हेलीकाप्टर के पायलटों के लिए संयुक्त एसओपी जारी की है। डीजीसीए ने हेलीकाप्टर के पायलटों को उस वक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं जब लैंडिंग के दौरान पीछे से तेज गति से हवा बह रही हो।

loksabha election banner

डीजीसीए की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि दिशा-निर्देशों की अनदेखी पर आपरेटरों और जिम्मेदार संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीसीए ने कहा है कि पायलटों को हेलीकाप्टर उतारने के दौरान पीछे से तेज गति से हवा बहने पर सावधानी बरतनी होगी। खासतौर पर केदारनाथ हेलीपैड पर इस दिशा-निर्देश का पालन करना जरूरी होगा। नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation, DGCA) ने कहा कि उक्‍त घटना की जांच की जा रही है। इन परिचालनों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक स्पाट चेक की भी योजना है।

अधिकारियों ने बताया कि बताया कि 31 मई को दोपहर करीब डेढ़ बजे थम्बे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक बेल 407 हेलीकाप्टर की केदारनाथ हेलीपैड पर हार्ड लैंडिंग हुई थी। हेलीकाप्टर उतरते समय अनियंत्रित हो गया था। हेलीकाप्टर अस्थिर होकर हेलीपैड की ओर आया और लैंडिंग के दौरान जमीन से जोर से टकराया। जमीन से टकराने के बाद हे‍लीकाप्‍टर कुछ ऊपर उठ गया। यह हे‍लीकाप्‍टर 270 डिग्री मुड़कर दोबारा जमीन पर जोर से टकराते हुए उतरा।

इस बीच स्पाइसजेट के मुताबिक डीजीसीए ने कहा है कि 90 प्रतिबंधित पायलटों को फिर से प्रशिक्षण से गुजरना होगा। डीजीसीए ने हाल ही में पायलटों को कथित तौर पर दोषपूर्ण सिमुलेटर पर प्रशिक्षण देने के लिए विमानन कंपनी पर जुर्माना लगाया था। DGCA ने 90 स्पाइसजेट पायलटों को बोइंग 737 मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था। DGCA के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इन पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है। उन्हें मैक्स की उड़ान के लिए फिर से प्रशिक्षित होना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.