कमजोर अंग्रेजी होने के बावजूद मेहनत कर भाषा पर बना ली पकड़, 50वीं रैंक के साथ IAS बनी सुरभि गौतम

मध्यप्रदेश की रहने वाली एक साधारण सी लड़की सुरभि गौतम हिंदी माध्यम की पृष्ठभूमि से आती हैं। बाद में उन्होंने अपनी अंग्रेजी पर काम करते हुए तमाम संघर्सों का सामना कर के IAS अधिकारी बन गई। (जागरण - फोटो)