Move to Jagran APP

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM बसवराज बोम्मई, सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कोरोना पाजिटिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैंआज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 04:33 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jan 2022 06:37 AM (IST)
भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM बसवराज बोम्मई, सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कोरोना पाजिटिव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना तेज रफ्तार के साथ पांव पसार रहा है। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। सभी हल्के लक्षणों के साथ पाजिटिव आए हैं। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डाक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

loksabha election banner

वहीं रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग करने और टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं।

आठ जनवरी को राजनाथ सिंह ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था। इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पाजिटिव रह चुके हैं।

आठ जनवरी को राजनाथ सिंह ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लड़कियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था। इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी कोरोना पाजिटिव रह चुके हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्‍होंने सोमवार को सुबह एंटीजन टेस्ट में करवाया था, जिसमें वह निगेटिव थे। उसी समय नीतीश ने अरटीपीसीर जांच के लिए भी सैंपल दे दिया था, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में हैं। नीतीश पहली और दूसरी लहर में संक्रमित नहीं हुए थे। कर्नाटक के सीएम बासवराज एस बोम्मई भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सभी नेताओं ने हाल में उनके संपर्क में आने वालों से खुद को दूसरों से अलग करने और जरूरत पड़ने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कोरोना को हराया

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कोरोना को हरा दिया है। सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीन जनवरी को रात 2:30 बजे उन्हें बुखार होने के बाद कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय (64) चंदौली लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्हें बुखार होने के बाद शरीर में दर्द हो रहा था। खांसी थी और गला भी खराब था। सीने में दर्द होने के बाद रात के समय उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था। उनकी कोविड-19 रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। रेस्पिरेटरी एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डा. आरके मणि, डा. केके पांडेय, डा. अर्जुन खन्ना, डा. अंकित सिन्हा, न्यूरोलाजिस्ट डा. सुमंतो चटर्जी और फिजिशियन डा. एपी सिंह उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे थे। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. पीएन अरोड़ा ने बताया कि पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार

ज्ञात हो कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।  

Koo App

Koo App
देश के यशस्वी रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी प्रभु श्री राम की कृपा से जल्द से जल्द स्वस्थ होकर देश की जनता की सेवा के लिए फिर से सक्रिय होंगे । मुझे और प्रदेश व देशवासियों को यह पूर्ण विश्वास है कि आप प्रभु श्री राम की कृपा से कोरोना से मुक्त होकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे। - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 10 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.