Move to Jagran APP

राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया CSD कैंटीन का पोर्टल, जवान ऑनलाइन मंगा सकेंगे TV-कार जैसे प्रोडक्ट्स

रक्षा मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसके मुताबिक इस ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्च का उद्देश्य लगभग 45 लाख सीएसडी लाभार्थियों को सक्षम करना है। सेना के जवान अब https//afd.csdindia.gov.in/ पर महेंगे सामान खरीद सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 04:47 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 04:47 PM (IST)
राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया CSD कैंटीन का पोर्टल, जवान ऑनलाइन मंगा सकेंगे TV-कार जैसे प्रोडक्ट्स
यह परियोजना डिजिटल इंडिया की दृष्टि के अनुरूप है

नई दिल्ली, एएनआइ। इंडियन आर्मी (Indian Army) और पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) के जवानों और रिटायर्ड सैनिकों (Retired Soldiers) को सस्ता सामान बेचने वाली कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (Canteen Stores Department) अब ऑनलाइन हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री (Union Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। सेना के जवानों को अब https://afd.csdindia.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन महेंगे सामान यानी कि फर्म डिमांड प्रोडक्ट्स ऑर्डर (Firm Demand Products Order) करने की सुविधा मिल गई है।

loksabha election banner

इससे सीएसडी (CSD) कैंटीनों के महंगे सामानों जैसे वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ऑवन, फ्रिज, एयर कंडीशनर, टेलीविजन सेट, लैपटॉप आदि की ऑनलाइन बिक्री होगी। रक्षा मंत्री सिंह ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि इस पोर्टल के जरिये 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के लाभार्थी अपने घर से ही एएफडी-1 श्रेणी के उत्पादों को खरीद सकेंगे। एएफडी-1 श्रेणी में महंगे सामान जैसे एयर प्यूरीफायर, डिश वॉशर, होम थिएटर, मोबाइल फोन आदि आते हैं। सशस्त्र बलों के अफसर और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी इन सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल करते हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि सरकार सभी जवानों और सैन्य अफसरों के साथ ही रिटायर हो चुके सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए ही इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

इसके अलावा जिन लोगों ने पोर्टल के ट्रायल रन के दौरान बुकिंग की थी, उनके लिए कार और मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की लाइव स्ट्रीमिंग मुंबई, नई दिल्ली, अहमदाबाद और जयपुर की गई थी। इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और डिफेंस सेक्रेटरी डॉ. अजय कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.