Move to Jagran APP

कोरोना से मौतें 76 हजार के पार, 96,000 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख से ज्‍यादा, 34,71,783 हुए ठीक

देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 96 हजार से अधिक मामले सामने आए। इस तरह अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 45 लाख से अधिक हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 10:24 PM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 11:29 PM (IST)
कोरोना से मौतें 76 हजार के पार, 96,000 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख से ज्‍यादा, 34,71,783 हुए ठीक

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 96 हजार से अधिक मामले सामने आए। इस तरह अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 45 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 24 घंटों में 1,272 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 76 हजार के पार हो गया है। हालांकि देश में ठीक होने वालों की रफ्तार तेज होने से ठीक होने की दर 77.77 फीसद और मरने वालों की दर 1.69 फीसद हो गई है।

loksabha election banner

34,71,783 लोग हुए ठीक

पीटीआइ के अनुसार, देर शाम दी गई जानकारी के अनुसार देश में संक्रमितों 96,492 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 45,48,797 हो गई है। वहीं 1272 और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 76,207 हो गई है। इस दौरान 72,274 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब तक कुल 34,71,783 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल 9,19,018 सक्रिय मामले हैं।

ये राज्‍य सबसे पीड़‍ित

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु कोरोना से सर्वाधिक पीडि़त राज्य हैं। इनमें देश के 62 फीसद सक्रिय मामले हैं। आइसीएमआर के अनुसार बुधवार को देश भर में 11,29,756 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब देश में 5,29,34.433 लोगों की जांच हो चुकी है।

तमिलनाडु में पांच हजार से नए केस

गुरुवार को तमिलनाडु में 5,528 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 4.86 लाख हो चुकी है। वहीं 64 और मौतों के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 8,154 हो गई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में इस समय 49,203 सक्रिय मामले हैं।

आंध्र प्रदेश में दस हजार से अधिक केस

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 10,175 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अत तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5.37 लाख हो चुकी है। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान 10,040 लोग स्वस्थ हुए वहीं 68 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया।

महाराष्ट्र में 23 हजार से अधिक नए केस

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को 23,446 मामले दर्ज किए गए। इन नए मामलों से अब तक चपेट में आने वालों की संख्या 9,90,795 हो गई है। वहीं 448 और मौतों से अब तक इसी बीमारी से राज्य में 28,282 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान 14,253 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। राज्य में ठीक होने की दर 70.72 फीसद हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.