Move to Jagran APP

VIDEO: Cyclone Fani का ताजा अलर्ट जारी, भुवनेश्वर और कोलकाता से सभी उड़ाने रद्द

Cyclonic Strom Fani का खतरा जिस तेजी से भारत की तरफ बढ़ रहा है उससे भारी तबाही की आशंका है। ऐसे में लोगों को एयरलिफ्ट करने और राहत सामग्री पहुंचाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 08:39 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 08:45 PM (IST)
VIDEO: Cyclone Fani का ताजा अलर्ट जारी, भुवनेश्वर और कोलकाता से सभी उड़ाने रद्द
VIDEO: Cyclone Fani का ताजा अलर्ट जारी, भुवनेश्वर और कोलकाता से सभी उड़ाने रद्द

loksabha election banner

नई दिल्ली,एजेंसी। एक तरफ फानी चक्रवात से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों समेत सभी एजेंसियां व संगठन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ फानी तूफान ने अपनी गति बढ़ा दी है। आशंका है कि वह शुक्रवार को वह अपने पूर्व अनुमानित समय से करीब पांच घंटा पहले ही भारतीय तटों पर दस्तक दे सकता है। इसके लिए ताजा अलर्ट जारी किया गया है। फानी के खतरे को देखते हुए ओड़िशा के भुवनेश्वर से आज आधी रात से अगले 24 घंटे के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट को भी 3 मई की रात साढ़े नौ बजे से 4 मई की शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता संग्राम मोहपात्रा ने बताया कि फानी चक्रवात, जिसके कि कल (शुक्रवार) शाम 5:30 बजे तक भारतीय तट से टकराने की आशंका जताई गई थी। अब आशंका है कि वह शुक्रवार दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच ही भारत में दस्तक देगा। इसे देखते हुए राज्य के सभी कॉलेजों और व्यावसायिक गतिविधियों को शुक्रवार को बंद रखने की चेतावनी जारी की गई है।

Cyclone Fani के चलते मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में 3 मई को फानी दस्तक देगा। इसे लेकर ओडिशा में 50 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। अब ओडिशा में राहत सामग्री के पैकेटों के वितरण के लिए भुवनेश्वर के रेड क्रॉस भवन में तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी 54 बचाव और राहत टीमों को तैनात कर दिया है। भुवनेश्वर हवाई अड्डे से जाने वाली उड़ानों को 3 मई तक के लिए रद कर दिया गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को फानी तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है। इस बैठक में तेजी से बढ़ रहे खतरे की समीक्षा करने के बाद, पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखें, निवारक उपायों को सुनिश्चित करें, और आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

इस बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए और पीएमओ आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं ओडिशा में पुरी के तटीय इलाकों में लोगों को अलर्ट कर कहा गया है कि वो समुंद्र में ना जाए।  कोस्ट गार्ड के आईजी ने बताया कि हमने 8 बचाव दल, 4 विशाखापत्तनम और 4 चेन्नई में तैनात किए हैं। साथ ही हमने राहत कार्य के लिए  विशाखापत्तनम और चेन्नई में चेतक हैलीकॉप्टर भी तैनात कर दिए है।

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने सभी एयरलाइंस कंपनियों से अनुरोध किया है कि वह फानी चक्रवात से निपटने और राहत व बचाव कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद करें। चक्रवात से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं। प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री को एयरलिफ्ट कर वहां तैनात संबंधित एजेंसियों को सौंपना है। जरूरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों से लोगों या राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमों को एयरलिफ्ट भी करना पड़ सकता है। इसके लिए भी तैयारी की जा चुकी है।

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी चक्रवात फानी से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक की है। बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद राज्य में चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। उन्होंने मामले में चुनाव आयोग को भी पत्र लिख चक्रवात से निपटने और उसकी तैयारियों को पूरा करने के लिए आदर्श आचार संहिता में ठील देने का अनुरोध किया है।

 

Cyclone Fani शुक्रवार दोपहर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक देगा। उस समुद्री तूफान का असर तटीय राज्यों तक ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने फानी को लेकर हाई अलर्ट किया हुआ है, विभाग के अनुसार ओडिशा के पुरी में इस तूफान का लैंडफॉल हो सकता है। ओडिशा में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है और तटीय जिलों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। Fani लेकर मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग से जारी चेतावनी में कहा गया है कि राज्य में 2 और 3 मई को तेज हवा व बारिश हो सकती है।

बता दें कि चक्रवाती तूफान फानी ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है। वहां तटीय जिले श्रीकाकुलम के एक गाव में बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि ये उन्हीं अन्य तीन क्षेत्रों गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम  में से एक है जहां चक्रवाती तूफान फानी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। आंध्र प्रदेश राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम Cyclone Fani के मद्देनजर इचाकपुरम, श्रीकाकुलम पहुंच गई  है। भारतीय एयरपोर्ट एयॉरिटी ने भी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर सभी तरह की सावधानियां और सर्च ऑपरेशन तुरंत लागू किया जाने का निर्देश दिया है। 

  

भुवनेश्वर मौसम विभाग के अधिकारी एच आर बिसवा ने कहा कि आज ओडिशा के दक्षिण तटीय इलाकों आंतरिक ओडिशा के आसपास के इलाकों में भारी या उससे कही अधिक मात्रा में बारिश हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि कल 11 तटीय जिलों के साथ-साथ आंतरिक जिलों में भारी से बहुत ज्यादा वर्षा होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे दो और विशेष ट्रेनें पुरी से आज दोपहर 3 बजे और 6 बजे हावड़ा के लिए शुरू करेगा। इस ट्रेन का स्टॉप  भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर होंगे।

 

तूफान के चलते मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने ओडिशा में 'यलो अलर्ट' जारी किया हुआ है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। ओडिशा प्रशासन राहत कार्यों की तैयारियों में लगा हुआ है। राज्य में फायर सर्विसेज को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही भुवनेश्वर में लगभग 50 टीमें अलर्ट पर हैं। 

12 बजे से शुरू होगी विशेष ट्रेन
पूर्व मध्य जोन से गुरुवार को रेलवे आरक्षित और अनारक्षित बर्थ वाली एक विशेष ट्रेन आज दोपहर 12 बजे पुरी से शुरू करेगा। ये ट्रेन  शालीमार.शर्त रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, केंदुझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर तक जाएगी। ट्रेन दोपहर करीब 1:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि फानी का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी दिख सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। 

रद हुई 81 ट्रेनें 
रेलवे ने भी फानी के कारण लगभग 81 ट्रेनों को रद कर दिया है। फानी ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लगभग 15 जिलों को प्रभावित कर सकता है। रेलवे ने कहा कि वो टिकट के पूरे पैसे वापस करेंगे अगर निर्धारित तिथि से तीन दिनों पहले टिकट लिए गए होंगे। जिन ट्रेनों को रद किया गया है, उनमें हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एरनाकुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों के खानपान स्टॉल पर पर्याप्त मात्रा में सूखी खाद्य वस्तुएं, जनता खाना और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेलवे अधिकारी ने कहा कि ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए  लोकल ट्रांसपोर्ट को सड़क वाहनों को किराए पर लेने के लिए अनुबंधित किया जाना चाहिए।

हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल 
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।  फानी के चलते नेवी कोस्ट गार्ड और एयरफोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) और अग्निशमन कर्मियों को प्रशासन की सहायता के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है और तटीय जिलों में 8 लाख से अधिक लोगों को चक्रवात 'फानी' के कारण लोगों को निकाला जा रहा है। ज्वाइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JWTC) के पूर्वानुमान के अनुसार, 1999 के भयंकर चक्रवात के बाद फानी सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान है। तब चक्रवाती तूफान ने ओडिशा के करीब 10,000 लोगों और बड़े हिस्से को तबाह कर दिया था। कहा जा रहा है कि फानी 3 मई तक जगन्नाथ पुरी पहुंच सकता है।

मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
 राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि गुरुवार शाम तक लगभग आठ लाख लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। यह देखते हुए कि हर जीवन कीमती है, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को सभी लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से बाहर निकालने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासनों से मुफ्त रसोई चलाने को भी कहा है। साथ ही राज्य में 15 मई तक के लिए सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई है। तटीय और दक्षिणी जिलों में 880 चक्रवात आश्रयों को तैयार रखा गया है। साथ ही गजपति और रायगडा जैसे जिलों में, जहां ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं वहा लोगों को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में रखा जाएगा।

चुनाव आयोग ने भी हटाई आचार आदर्श संहिता
राज्य सरकार नें फानी के अलर्ट के चलते चुनाव आयोग से मांग की थी कि राज्य से आदर्श आचार संहिता को हटा दिया जाए। चुनाव आयोग ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी है। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जगतसिंहपुर और गजपति जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाएदा। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

तेल कंपनियों को भी निर्देश जारी
उच्च शिक्षा विभाग ने गंजम, गजपति, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, बालासोर और मयूरभंज जिलों में सभी राज्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दो मई से तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है। साथ ही तेल कंपनियों से कहा गया है कि वह केरोसिन, पेट्रोल और डीजल को पर्याप्त मात्रा में संग्रहित कर के रखे  ताकि बचाव और राहत के प्रयास प्रभावित न हों।

पहले भी ओडिशा में आ चूके है चक्रवाती तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सूत्रों ने कहा कि फानी 43 साल में भारत के समुद्री इलाके में अप्रैल में आई इस तरह का गंभीर पहला चक्रवाती तूफान है। गर्मियों के दौरान इस तरह के चक्रवाती तूफान का बहुत कम पैदा होते हैं। आमूमन सितंबर-नवंबर में मानसून के बाद इस तरह की घटनाएं देखी जाती है

क्षेत्रीय मौसम विभाग भुवनेश्वर के पूर्व निदेशक शरत साहू ने कहा कि ओडिशा में 1893, 1914, 1917, 1982 और 1989 में गर्मियों के दौरान चक्रवाती तूफान का सामना किया था। लेकिन,  उन चक्रवाती तूफानों ने राज्य के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी की थी। बंगाल की खाड़ी के बेस के गर्म होने के कारण अब इस चक्रवात का निर्माण हुआ है। बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमें ऐसी घटनाओं के लिए तैयार रहना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.