Move to Jagran APP

Cyclone Amphan Helpline Number: लोगों की मदद के लिए राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

चक्रवात एम्फन के कारण पश्चिम बंगाल ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भारी तबाही के आसार हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्यों ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।

By TaniskEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 10:43 AM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 10:43 AM (IST)
Cyclone Amphan Helpline Number: लोगों की मदद के लिए राज्यों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली, जेएनएन। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भारी तबाही के आसार हैं। चक्रवात आज शाम तक बंगाल के दीघा-हातिया तट से टकराएगा। पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने इससे पहले तटवर्ती इलाकों के लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। पश्चिम बंगाल से जहां तीन लाख से ज्यादा, तो वहीं ओडिशा में एक लाख से ज्यादा लोगों को चक्रवात से प्रभावित होने वाले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा राज्यों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है। 

loksabha election banner

कोलकाता पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि चक्रवात एम्फन से निपटने के लिए आज सुबह आठ बजे से स्पेशल कंट्रोल रूम का संचालन शुरू हो जाएगा। किसी भी आपात स्थिति के लिए कृपया दिए गए नंबरों पर हमारे साथ संपर्क करें- 033-2214-3024, 033-2214-1310, 033-2214-3230, WhatsApp No. 9432624365।

हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर जारी

हावड़ा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी इसे लेकर  24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।जरूरत पड़ने पर लोग 033-2637-1735 पर संपर्क कर सकते हैं।इसके अलावा हवाड़ा नगर निगम ने चौबीस घंटे के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। इलाके में राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात हैं। 

ओडिशा में हेल्पलाइन नंबर जारी

ओडिशा में भद्रक पुलिस ने चक्रवात के दौरान किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए कृपया हमें डायल 100 पर कॉल करें या हमें ट्वीट करें। भद्रक के बाहर रहने वाले लोग, यदि  हमसे संपर्क करना चाहें तो 06784 250027 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जाजपुर पुलिस ने डायल 100 या 06726240445 पर संपर्क करने के लिए कहा है। मयूरभंज पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए डायल 100 या 06792-252325 पर संपर्क करने के लिए जारी किया है।

मेघालय में भी हेल्पलाइन नंबर जारी

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने चक्रवात एम्फन के मद्देनजर राज्य की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। किसी भी आपातकालीन स्थिति के मामले में समय पर मदद सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर के खंड विकास कार्यालयों को सतर्क किया गया है। इसके अलावा राज्य ने हेल्पलाइन - 0364-2502094 और 0364-2225289 भी जारी किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.