Move to Jagran APP

Cyber Crime: DGP बन FB पर पहले महिला से की दोस्ती, फिर इसलिए धमकाने लगा

Cyber Crime सोशल मीडिया पर बरती गई छोटी सी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। ये मामला इसका ताजा उदाहरण है। DGP की फर्जी प्रोफाइल सामने आने से पुलिस महकमें में हड़कंप है।

By Amit SinghEdited By: Published: Thu, 16 May 2019 09:08 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2019 09:15 PM (IST)
Cyber Crime: DGP बन FB पर पहले महिला से की दोस्ती, फिर इसलिए धमकाने लगा
Cyber Crime: DGP बन FB पर पहले महिला से की दोस्ती, फिर इसलिए धमकाने लगा

अजमेर, जेएनएन। पुलिस महानिदेशक (DGP) बनकर फेसबुक पर पहले महिला से दोस्ती की। चार महीने तक महिला से चैट चलती रही। इसके बाद फर्जी डीजीपी ने जब महिला को धमकाना शुरू किया तो उसे शक हो गया। शक होने पर महिला ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। उधर डीजीपी के नाम का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का मामला सामने आने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

loksabha election banner

डीजीपी का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना महिला को ब्लैकमेल करने का मामला राजस्थान का है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर महिला को धमकी दी जा रही है। महिला ने इस मामले को लेकर अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार उसके पास राजस्थान डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जनवरी में फेसबुक पर दोस्ती की रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने असली प्रोफाइल समझकर स्वीकार कर लिया था। कुछ दिन पहले उसी फेसबुक आईडी से महिला से 50 हजार रुपये की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर डीजीपी की आईडी से उसे धमकियां मिलने लगीं। रुपये नहीं देने पर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की धमकी दी गई। शक होने पर पीड़िता ने अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक पिछले चार माह से अजमेर की इस महिला के साथ चैट कर रहा था। महिला समझ रही थी कि डीजीपी कपिल गर्ग उसके दोस्त हैं। चार माह में दोनों के बीच कई संवाद हुए, लेकिन गत दिनों बात उस समय बिगड गई जब डीजीपी बने युवक ने महिला से पचास हजार रुपए की मांग की।

युवक ने धमकी दी कि यदि पचास हजार रुपए नहीं दिए तो परिणाम भुगतने होंगे। धमकी मिलने पर महिला को आभास हुआ कि जिस युवक को वह डीजीपी समझ रही है वह कोई फर्जी है। अजमेर के पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप सिंह ने 16 मई को पत्रकारों को बताया कि पीडित महिला ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। महिला की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई, तो पता चला कि कोई युवक डीजीपी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है। एसपी ने कहा कि संबंधित युवक का पता लगा लिया गया है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी होगी। गोपनीयता बनाए रखने के लिए महिला का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.