Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के ठहराव में कटौती कर चलाई जा सकती हैं सौ नई ट्रेनें: रेल मंत्री

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 17 Mar 2018 11:24 PM (IST)

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 'लेओवर टाइम' में कटौती करके छोटे मार्गो पर 100 से ज्यादा नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

    Hero Image
    ट्रेनों के ठहराव में कटौती कर चलाई जा सकती हैं सौ नई ट्रेनें: रेल मंत्री

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 'लेओवर टाइम' में कटौती करके छोटे मार्गो पर 100 से ज्यादा नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। किसी ट्रेन के अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने से पहले और अंतिम स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसके ठहराव के समय को 'लेओवर टाइम' कहा जाता है। रेल मंत्रालय द्वारा किए गए एक विश्लेषण से यह नतीजा निकला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को 58वें राष्ट्रीय लागत सम्मेलन में गोयल ने हजरत निजामुद्दीन और आगरा के बीच चलने वाली उच्च गति वाली गतिमान एक्सप्रेस का उदाहरण दिया। इस ट्रेन को अब ग्वालियर तक चलाने का फैसला किया गया है। फिर इसका विस्तार झांसी तक किया जाएगा, जिससे उसके ठहराव के समय में कटौती होगी। उन्होंने कहा कि गतिमान एक्सप्रेस की सेवा में विस्तार किए जाने से बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को फायदा भी हुआ और कोई अतिरिक्त लागत भी नहीं चुकानी पड़ी।

    लागत लेखाकारों (कॉस्ट एकाउंटेंट) और लागत निर्धारण (कॉस्टिंग) को लेकर गोयल ने कहा कि देश को लागत प्रतिस्पर्धी बनाने में उन्हें अहम भूमिका निभानी है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भी कॉस्ट एकाउंटेंटों को बड़ी भूमिका निभानी है।