Move to Jagran APP

दुनिया में 93 दिनों में हुए थे कोरोना के 10 लाख मरीज, अगले 13 दिनों में हुए 20 लाख के पार

कोरोना वायरस ने बीते 13 दिनों में दस लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। ये बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा है। ये सब तब है जब पूरी दुनिया लॉकडाउन के साए में है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 16 Apr 2020 10:35 AM (IST)Updated: Thu, 16 Apr 2020 02:16 PM (IST)
दुनिया में 93 दिनों में हुए थे कोरोना के 10 लाख मरीज, अगले 13 दिनों में हुए 20 लाख के पार
दुनिया में 93 दिनों में हुए थे कोरोना के 10 लाख मरीज, अगले 13 दिनों में हुए 20 लाख के पार

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 134636 लोगों की जान ले चुका है। वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्‍या बुधवार को 20 लाख के पार पहुंच गई।वर्ल्‍डओमीटर डॉट इंफो के मुताबिक 16 अप्रैल2020 की सुबह 9 बजे तक दुनियाभर में इसके कुल मामलों की संख्‍या 2083326 तक पहुंच गई है। इसके अलावा पूरी दुनिया में अब तक 510350 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिसंबर 2019 में जब चीन के वुहान में इसका पहला मामला सामने आया था तब से लेकर अब तक इस वायरस ने पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से अपने पांव पसारे हैं। आपको ये भी बता दें कि आज दुनिया के 214 देश इससे जूझ रहे हैं वहीं 166 देशों में इसकी वजह से किसी न किसी की जान गई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन 11 मार्च 2020 को इसे वैश्विक महामारी घोषित किया था।

loksabha election banner

यहां पर ये जान लेना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है कि इस वायरस का पहला मामला सामने आने से ले कर इसके मरीजों की संख्‍या 10 लाख पहुंचने में 93 दिन लगे थे। लेकिन अगले 13 दिनों में ही इन मरीजों की संख्‍या पूरी दुनिया में 20 लाख को पार कर गई थी। ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्‍योंकि इन 1 दिनों के अंदर इस वायरस ने तेजी से दुनिया में पांव पसारे 10 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए।

                                                  यूं बढ़ता गया मौतों का आंकड़ा 

ऐसा तब हुआ है जब पूरी दुनिया ने काफी समय से अपने यहां पर लॉकडाउन लागू किया हुआ है। अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में लॉकडाउन है। यूरोपीय देशों में भी लॉकडाउन लागू है। एशिया के ज्‍यादातर देशों में इस वक्‍त लॉकडाउन लागू है। सड़कें सूनी है, बाजार शॉपिंग मॉल, सिनेमा, ऑफिस सब कुछ बंद है। इसके बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों का महज 13 दिनों में 10 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित करना अपने आप में चिंता का विषय है। रॉयटर ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के हवाले से बताया है कि 15 अप्रैल की रात 10:45 बजे इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या पूरी दुनिया में 2016020 थी। वहीं 130528 लोगों की मौत इसकी वजह से हो चुकी थी।

मौजूदा समय में अमेरिका इससे सबसे अधिक प्रभावित है। यहां पर इसके कंफर्म मामलों की संख्‍या 613187 तक है। वहीं स्‍पेन में 177633 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि इटली में बीते 24 घंटों के दौरान 2667 कंफर्म मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर इसके कंफर्म मामलों की संख्‍या 165155 तक पहुंच गई है। चौथे नंबर पर शामिल जर्मनी मं इसके133154 कंफर्म मामलों की पुष्टि अब तक हो चुकी है। जर्मनी ने अपने यहां पर जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।

मौतों के मामले में यदि देखें तो अमेरिका में बीते 24 घंटों में 2129 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। कोरोना वायरस की शुरुआत से लेकर अब तक अमेरिका में ये मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 10 अप्रैल को यहां पर 2074 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका में मौतों के मामले में न्‍यूयॉर्क सबसे आगे है। यहां पर अब तक 10834 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्‍यूजर्सी में 2805, मिशिगन में 1768, लुसीयाना 1013 और मैसेचुसेट्स में 957 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.