Move to Jagran APP

Covid-19 Cases in India: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 227 दिनों बाद आए सबसे ज्यादा मामले; तीन लोगों की मौत

Covid-19 Cases in India कोरोना केस बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे की अवधि में केरल कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं। भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:27 AM (IST)
Hero Image
Covid-19 Cases in India: कोरोना के मामलों में तेजी।
एजेंसी, नई दिल्ली। Covid-19 Cases in India देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।

एक्टिव केस भी बढ़े

कोरोना केस (Covid-19 Cases) बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं।

भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़े मामले

इसी माह 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1 Corona New Variant) के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- Covid-19 JN.1 Precautions: कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चों को रखा चाहते हैं सुरक्षित, तो अपनाएं ये तरीके

तीन सालों में 5 लाख से ज्यादा की मौत

बता दें कि कोरोना महामारी जब चरम पर थी तो दैनिक मामलों की संख्या लाखों में थी, जो 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे। बीते तीन सालों में कोरोना से 5.3 लाख से अधिक मौतें भी हुईं।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Covid in Odisha: ओडिशा में बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दस दिशा निर्देश