Move to Jagran APP

बीते 24 घंटों के दौरान देश में बढ़े 12 हजार से अधिक कोरोना मामले, केरल बना हुआ है चिंता का सबब

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। केरल में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर लगातार टेस्टिंग का भी दायरा बढ़ाया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्‍ट्र के एक्टिव केस कुछ कम हुए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 10:26 AM (IST)
बीते 24 घंटों के दौरान देश में बढ़े 12 हजार से अधिक कोरोना मामले, केरल बना हुआ है चिंता का सबब
केरल में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

नई दिल्‍ली (एएनआई)। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 42625 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 36668 मरीजों को डिस्‍चार्ज भी किया गया है और 562 मरीजों की मौत भी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश में कोरोना के कुल मामले 3,17,69,132 हैं। इसके अलावा कुल डिस्‍चार्ज मरीजों की संख्‍या 3,09,33,022 है। गौरतलब है कि मंगलवार को देश में 30549 मामले सामने आए थे और 422 मरीजों की मौत हुई थी।

loksabha election banner

अब तक देशभर में कोरोना संक्रमण से कुल 4,25,757 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में एक बार फिर एक्टिव मामले 4 लाख के ऊपर जा रहे हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 4,10,353 एक्टिव मामले हैं। अब तक देश में कोरोना वैक्‍सीन की कुल 48,52,86,570 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 62,53,741 खुराक बीते 24 घंटों के दौरान दी गईं हैं।

एएनआई ने आईसीएमआर के हवाले से बताया है कि देश भर में 3 अगस्‍त 2021 तक कुल 473142307 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं। बीते 24 घंटों में टेस्‍ट किए गए सैंपल की यदि बात करें तो ये 1847518 हैं। आपको यहां पर ये भी बता दें कि बीते 24 घंटों में सबसे अधिक एक्टिव मामले केरल में ही बढ़े हैं। इसके बाद मिजोरम, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र का नंबर है।

इसके अलावा महाराष्‍ट्र और ओडिशा में बीते 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में कमी आई है जो राहत की बात है। हालांकि केरल के बढ़ते मामले लगातार चिंता का सबब बने हुए हैं। वहीं महाराष्‍ट्र, केरल और ओडिशा में इस दौरान पिछले दिन के मुकाबले अधिक मौतें हुई हैं। आपको बता दें कि ये वो राज्‍य हैं जिनके मुख्‍यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जता चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.