नई दिल्ली, एजेंसी। Covid-19 in India देश में कोरोना के मामले जितनी तेजी के साथ बढ़ रहे थे, उतनी ही तेजी के साथ अब कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 1,755 हो गई है। भारत में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,740 है, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।
कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1755 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.05% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.7% आंका गया है।
अबतक लगाए जा चुके हैं 220.36 करोड़ कोरोना टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की 220.36 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। देश ने पिछले साल 25 जनवरी को चार करोड़ के गंभीर माइलस्टोन को पार किया था।
यह भी पढ़ें- Air India की खराब व्यवस्थाओं पर भड़कीं BJP नेता खुशबू सुंदर, Twitter पर लगाई क्लास तो मांगनी पड़ी माफी
यह भी पढ़ें- Budget 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा बजट सत्र, AAP करेगी बहिष्कार। 10 बड़ी बातें