Move to Jagran APP

Covid-19 Cases: देश में घटने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 490 नए मामले आए सामने; एक्टिव केस भी कम हुए

Covid-19 Cases in India कोरोना मामलों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 490 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaFri, 26 May 2023 10:33 AM (IST)
Covid-19 Cases: देश में घटने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 490 नए मामले आए सामने; एक्टिव केस भी कम हुए
Covid-19 Cases in India कोरोना मामलों में गिरावट।

नई दिल्ली, पीटीआई। Covid-19 Cases in India देश में कोरोना मामलों में अब तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम हुई है और देश में 490 नए मामले सामने आए हैं।  

एक्टिव केस में भी गिरावट

कोरोना के एक्टिव केस में भी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव के 6,168 से घटकर 5,707 हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 0.01 फीसद शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दो लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हुई है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई, इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,856 हो गई है। कोविड मामले की कुल संख्या भी अब 4.49 करोड़ (4,49,88,916) हो गई। 

कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है और कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,51,353 हो गई है। दूसरी ओर मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।