Move to Jagran APP

बीते 41 दिनों में पूरी दुनिया में सामने आए Covid-19 के 1 करोड़ मामले, यूं बढ़ता गया मरीजों का आंकड़ा

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले 2 करोड़ को पार कर चुके हैं। बीते 41 दिनों में एक करोड़ मामले सामने आए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:23 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 07:31 PM (IST)
बीते 41 दिनों में पूरी दुनिया में सामने आए Covid-19 के 1 करोड़ मामले, यूं बढ़ता गया मरीजों का आंकड़ा
बीते 41 दिनों में पूरी दुनिया में सामने आए Covid-19 के 1 करोड़ मामले, यूं बढ़ता गया मरीजों का आंकड़ा

नई दिल्‍ली (रॉयटर्स)। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर बीते सात माह से निरंतर जारी है। पूरी दुनिया इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर इसके मामलों में कमी आने के बाद वहां पर दोबारा इसका संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। इनमें से एक देश न्‍यूजीलैंड भी हैं जहां तीन माह के बाद इसके चार मामले सामने आने के बाद ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाया गया है। आपको बता दें कि बीते 41 दिनों में 1 करोड़ मामले सामने आए हैं।  

loksabha election banner

बीते छह माह से अमेरिका लगातार विश्‍व का सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। हालांकि अब एक राहत की खबर रूस की तरफ से जरूर आई है जिसमें कहा गया है कि वहां पर इसकी वैक्‍सीन बना ली गई है। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने इसकी घोषणा की है। इसकी घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्‍या दो करोड़ को पार कर चुकी है।

रॉयटर्स के आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमण के अब तक 20,414,289 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इसकी वजह से 742,207 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,468,053 मरीज ठीक भी हुए हैं। रॉयटर्स ने अपने आंकड़ों को देशों के अलावा सात अलग अलग भागों में बांटा हुआ है।

अमेरिका ने सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों पर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। रॉयटर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 5,014,339 मरीज हैं। 162105 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1794439 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 54,199 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 2,346,183 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 18,020 लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना जांचें भी अमेरिका में हुई हैं। अभी तक वहां 64,610,547 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

लेटिन अमेरिका में इसके 5,706,992 मरीज सामने आए हैं और 225,410 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पर 3,986,884 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं नॉर्थ अमेरिका की बात करें तो यहां पर 5,284,109 संक्रमित मरीज हैं, जबकि 173,592 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यहां पर 1,979,459 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा एशिया की बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या 3,623,166 तक जा पहुंची है। इसकी वजह से यहां पर अब तक 74,604 मरीजों की जान चुकी है और 2,588,278 मरीज ठीक भी होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं। ऐसे ही यूरोप में इसके कुल संक्रमितों की संख्‍या 3,124,152 है। इसके अलावा 206,627 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1,769,211 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

मध्‍य एशिया में इसके 1,588,848 मरीज हैं और इसकी वजह से 37,829 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 1,371,690 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अफ्रीका में इसके 1,063,363 मरीज हैं और 23,788 मरीजों की इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है। अब तक करीब 758,444 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ओशियाना में इसके अब तक 23,659 मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर 357 मरीजों की मौत हो चुकी है और 14,087 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। यदि पूरी दुनिया में इससे संक्रमित मुख्‍य पांच देशों की बात करें तो इसमें अमेरिका के अलावा ब्राजील, भारत, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

आपको बता दें कि 6 मार्च को पूरी दुनिया में इस जानलेवा वायरस के मामले 10 लाख थे, जो 18 मार्च को बढ़कर 20 लाख के पार हो गए थे। ये 28 अप्रैल को 30 लाख और 9 मई को 40 लाख हुए थे। 20 मई को दुनिया में इस वायरस से संक्रमित मामले 50 लाख और 29 मई को ये 60 लाख हो चुके थे। 7 जून को ये 70 लाख और 14 जून को ये 80 लाख पहुंचे। 21 जून को दुनिया में इसके मरीजों की संख्‍या 90 लाख और 27 जून को इसके मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका था।

1 जुलाई को इसके मामले 1 करोड़ दस लाख और 8 जून तक इसमें दस लाख मामले और जुड़ गए थे। ऐसे ही 12 जुलाई को इसके मामले पूरी दुनिया में एक करोड़ तीस लाख थे और 17 जुलाई को ये 1 करोड़ 40 लाख पहुंच चुके थे। 21 जुलाई को इस वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ को पार कर चुका था। 21 जुलाई को ये 1 करोड़ 60 लाख 29 जुलाई को 1 करोड़ 70 लाख, 1 अगस्‍त को 1 करोड़ 80 लाख, 6 अगस्‍त को 1 करोड़ 90 लाख और 12 अगस्‍त को इसके पूरी दुनिया में दो करोड़ मामले हो चुके थे।

ये भी पढ़ें:- 

अमेरिका में अपने राष्‍ट्रपति को सीधेतौर पर नहीं चुनती है जनता! जानें क्‍या है पूरी प्रक्रिया
न्‍यूजीलैंड में फिर सिर उठा रहा कोरोना वायरस, टल सकते हैं चुनाव और बढ़ सकता है लॉकडाउन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.