Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccine News: अगर होती हैं ऐसी समस्याएं तो समझें कारगर है वैक्सीन

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता किसी भी अनजान तरल को तुरंत नहीं पहचान पाती। उसे यह समझने में समय लगता है कि यह वैक्सीन है या वायरस। इसी के चलते कई बार शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं या सिरदर्द होने लगता है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 09:46 AM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 09:46 AM (IST)
आइए जानते हैं कि वैक्सीन का क्या असर है और विशेषज्ञ इस पर क्या कहते हैं।

नई दिल्‍ली, जेएनएन। ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद दो लोगों की तबीयत बिगड़ने पर वहां के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया और कहा कि किसी भी तरह की एलर्जी से ग्रसित लोग टीकाकरण से बचें। जिस पर फाइजर की ओर से कहा गया कि ट्रायल में कोई ऐसा व्यक्ति शामिल नहीं था जिसे एलर्जी हो। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैक्सीन लगाने के बाद दर्द या बुखार है तो मतलब है कि यह काम कर रही है। आइए जानते हैं कि वैक्सीन का क्या असर है और विशेषज्ञ इस पर क्या कहते हैं।

loksabha election banner

अस्थायी असर से घबराएं नहीं : अमेरिका के प्यू रिसर्च के मुताबिक, वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों के चलते 60 प्रतिशत लोग टीकाकरण कराएंगे इनमें 51 प्रतिशत लोग सितंबर तक वैक्सीन लगवाएंगे, लेकिन सिर्फ 37 प्रतिशत इसके लिए पहल करेंगे। टीकाकरण के दौरान हो रहे परीक्षण में सामने आया कि 2-10

प्रतिशत लोगों पर इसका साइड इफेक्ट दिख सकता है, लेकिन यह अस्थायी होगा।

वैक्सीन के बाद रखें खयाल : यदि वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो अगले कुछ दिनों तक कोई व्यस्तता न रखें। दर्द और बुखार की दवा घर पर रखें। आसपास के लोगों और मित्रों को पहले से सूचित कर दें।

वैक्सीन और प्रभाव मॉडर्ना

  • सुस्ती
  • बांह में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • बांह का लाल हो जाना

फाइजर

  • सुस्ती
  • सिरदर्द

एस्ट्राजेनेका

  • सुस्ती
  • बुखार
  • बांह में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.